Header Ads

Buxar Top News: रामायण सर्किट तथा अन्य तीर्थाटन-परिपथों के विकास के लिए सांसद हुए गंभीर, केंद्र सरकार से कहा- शीघ्र किया जाए योजनाओं पर अमल


















बक्सर टॉप न्यूज़: बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को संसद में लोक महत्त्व से जुड़े रामायण सर्किट के मामले को उठाया | उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 17 जून 2016 को देश के कई तीर्थाटन आर पर्यटन केन्द्रों के विकास के लिए दर्जनों परिपथ सर्किट की घोषणा की थी | उनमें रामायण सर्किट प्रमुख है |
उन्होंने बताया कि रामायण परिपथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कि जन्मभूमि अयोध्या से महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि एवं उनके संसदीय क्षेत्र बक्सर से होते हुए सीतामढ़ी, जनकपुर धाम तथा देश के उन सभी तीर्थों के विकास से जुड़ा हुआ है जहाँ भगवान श्रीराम गए थे | साथ ही उन्होंने कांवरिया सर्किट (सुल्तानगंज से देवघर) गया नालंदा से विक्रमशिला को जोड़ने वाले मंदार पर्वत जिससे समुद्र मंथन हुआ था वहाँ मंदार सर्किट तथा जैन तीर्थयात्रियों का केंद्र रहे भागलपुर को जैन सर्किट से जोड़ने की बात उन्होंने वित्तीय वर्ष 2015-16 में करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर आग्रह किया था |
साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा 18 अगस्त 2015 को उक्त योजनाओं के सम्बन्ध में 600 करोड़ की राशि पर्यटन-तीर्थाटन क्षेत्र के विकास के लिए भी देने की घोषणा की थी | जिसका काम अब तक नहीं शुर हुआ उसे शीघ्र शुरू कराया जाए |
ज्ञात हो कि बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अपने प्रयासों से केंद्र सरकार का ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर के विकास के लिए आकृष्ट कराया है | जिसके बदौलत बक्सर के शीघ्र ही देश के विकसित नगरों की श्रेणी में शुमार होने की सम्भावना प्रबल हुई है | 








No comments