Header Ads

Buxar Top News: स्वर्गीय हरेंद्र सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट: दानापुर की टीम ने बक्सर को हराया..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को स्थानीय किला मैदान में स्वर्गीय हरेंद्र सिंह की स्मृति में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डुमराव विधायक ददन पहलवान ने किया | मैच बक्सर बनाम दानापुर हुआ जिसमें दानापुर में 90 रन बनाएं |  वही जब बक्सर की बारी आई तो अचानक हुई बारिश से खेल को रोकना पड़ गया, जिसके बाद अंपायरों द्वारा टॉस से खेल में हार-जीत का फैसला किया गया | टॉस दानापुर के पक्ष में रहा जिसके बाद दानापुर की टीम को विजयी घोषित कर दिया गया | विजेता टीम को रेडक्रॉस सचिव डाॅक्टर श्रवण कुमार तिवारी तथा जिला क्रिकेट संघ के सचिव दुर्गा प्रसाद द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई वहीं उप विजेता टीम को संजय सिंह के हाथों ट्रॉफी दी गई | इस दौरान मैच का लुफ्त उठाने के लिए काफी संख्या में दर्शक किला मैदान में जमे रहे |














No comments