Buxar Top News: मौत का सबब बन गया जिंदगी का आखरी ओवरटेक, गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने कुचला, फूंकने वालों के खिलाफ होगी कारवाई ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा में हुए सड़क हादसे का शिकार 24 वर्षीय युवक सुनील राम, पिता रामाशंकर राम राजपुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव का रहने वाला था । वह अपने मौसेरे भाई रौनी गांव के निवासी मकरध्वज राम के साथ बक्सर आ रहा था । बताया जा रहा है कि घटना के समय उसके साथ एक और युवक मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था । महादेवा घाट के सामने की सड़क पर इन लोगों ने एक कार से ओवरटेक किया । इसी दौरान सामने से आ रही तेज गति ट्रक से इनकी जोरदार टक्कर हो गई । बताया जा रहा है कि ट्रक भी रॉन्ग साइड ही थी । टक्कर के बाद जब तीनों युवक सड़क पर गिर गए तो ट्रक सुनील तथा मकरध्वज को कुचलते हुए आगे बढ़ गया । इस दौरान जहां सुभाष राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही मकरध्वज राम बुरी तरह घायल हो गया । बताया जा रहा है कि तीसरा युवक बिल्कुल सुरक्षित था, जिसने घायल मकरध्वज को अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के वक्त वहाँ से गुजर रहे मंगरांव पंचायत के पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह ने घटनास्थल पर पड़े सुनील राम के पर्स से मिले पहचान पत्र के आधार पर देवढ़ीया में मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी । दूसरी तरफ के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया । हालांकि, ट्रक चालक भागने में सफल रहा तथा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कर दिया । तथा दमकल कर्मियों के साथ मिलकर ट्रक में लगी आग पर भी काबू पाया । मुफ्फसिल थाना प्रभारी रविकांत द्वारा बताया गया की ट्रक में आग लगाने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा रही है, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जाएगी ।
बहरहाल, मृत युवक ने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी ओवरटेक होगा !
Post a Comment