Buxar Top News: बच्चों ने जड़ा विद्यालय में ताला,कहा- फेसबुक व्हाट्सएप में व्यस्त रहते हैं शिक्षक ..
- अधर में है विद्यालय में नामांकित 384 छात्रों का भविष्य.
- प्रधानाध्यापक ने कहा कि नहीं सुनते हैं शिक्षक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को इटाढ़ी प्रखंड के महिला गांव में शिक्षकों की मनमानी से तंग आकर छात्रों ने विद्यालय में तालाबंदी की. इस दौरान छात्रों ने शिक्षकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वे जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि शिक्षक पढ़ाने के बजाय मोबाइल फोन और फेसबुक पर व्यस्त रहते हैं. समय से पहले छुट्टी कर दी जाती है. जिससे तंग आकर उन्होंने विद्यालय में ताला जड़ा है. छात्र गोविंद खरवार, भोला कुमार रजक ने बताया कि शिक्षकों को पठन-पाठन के कार्य से कोई मतलब नहीं है. कई बार इसकी शिकायत भी प्रधानाध्यापक से की गयी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
विद्यालय में जहाँ पीने को पानी के लिए लगाया गया चापाकल खराब पड़ा है वहीं मध्यान भोजन भी प्रधानाध्यापक की मर्जी से चलता है. बाद में मौके पर कुछ ग्रामीणों द्वारा हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया गया.
प्रधानाध्यापक श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि शिक्षक लेट आते हैं. दबाव देने पर उनकी कोई बात नहीं सुनता है. शिक्षकों को बार-बार समझाने के बाद भी उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मध्याह्न भोजन बंद है.इसकी जानकारी विभाग को दे दी गयी है. वहाँ से जो निर्देश मिलेगा उसके आलोक में काम किया जाएगा.
Post a Comment