Buxar Top News: शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मिली स्वीकृति ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में पिछले कई वर्षों से सिटी अस्पताल के निर्माण को लेकर जनता द्वारा आंदोलन तक किया गया. इस दौरान नेताओं ने जनता को सिटी अस्पताल बनाने के आश्वासन भी दिये.नगरवासियों की मन की मुरादों पर केंद्र सरकार ने स्वीकृति की मुहर लगा दी है. स्वास्थ्य के नये नियमों के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग को स्वीकृति प्रदान कर दिया है.नये नियम के तहत बक्सर में शीघ्र ही नगर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा. ज्ञात हो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी ने इसके लिए केंद्र सरकार को आम नागरिकों की हस्ताक्षरित प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद नमो सरकार ने स्वास्थ्य नियमावली में बदलाव करते हुए नगर के लिए भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को पूरा किया.इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी ने दी.
Post a Comment