Buxar Top News: वीडियो: बक्सर के खिलाड़ियों ने रौशन किया जिले का नाम, परिजनों, गुरुजनों तथा जिला प्रशासन के सहयोग को दिया सफ़लता का श्रेय ..
देखें: क्या कहा विजेता खिलाड़ी ने -
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर से वुशु के तीन खिलाड़ियों ने सूबे में देश में जिले का नाम रौशन किया है । राष्ट्रीय खेल दिवस पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में जिले के तीन वुशु खिलाड़ियों को भी बिहार खेल सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं राज्य के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कृष्ण कुमार ऋषि के हाथों प्राप्त हुआ। जहां खिलाड़ियों ने यह पुरस्कार प्राप्त कर बक्सर जिले का मान बढ़ाया है। वहीं, खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई भी दी है।
बताते चलें कि गत वर्ष निधि कुमारी ने अंडर-52 किग्रा. की ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशु प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। प्रतियोगिता 26, 27 तथा 28 सितंबर को पंजाब के पटियाला यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी। वहीं, महाराष्ट्र के पुणे जिले में गत वर्ष 18-23 दिसंबर को हुई प्रतियोगिता में दिलीप कुमार ने ताउलु ग्रुप इवेंट की जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जबकि, श्याम रजक को खेलो इंडिया की वुशु अंडर:45 किग्रा. वर्ग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। जो बक्सर ही नहीं अपितु बिहार के लिए भी गौरव की बात थी। सभी खिलाड़ियों ने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराना तो चाहते हैं ।
निधि ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों तथा जिला प्रशासन को दिया है । निधि ने बताया कि बिना उनके सहयोग के कुछ भी संभव नहीं था ।
Post a Comment