Header Ads

Buxar Top News: अखिल भारतीय केंद्रीय चिकित्सा परिषद के चुनाव में चिकित्सक डॉ. धर्मवीर उपाध्याय बने सबकी पसंद ..



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के कोरान सराय पंचायत में लगभग तीस वर्षों से गरीब मरीजों और असहायों की सेवा करने वाले चिकित्सक डॉ. धर्मवीर उपाध्याय के नेतृत्व में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के कई आयुष और बीएएमएस डिग्रीधारी चिकित्सकों ने भाग लिया. सभी चिकित्सकों की राय यह थी कि इस बार अखिल भारतीय केंद्रीय चिकित्सा परिषद नयी दिल्ली के लिए होने वाले चुनाव में सभी आयुष चिकित्सक डॉ. धर्मवीर उपाध्याय को चुनाव में मदद कर, उन्हें केंद्रीय चिकित्सा परिषद में पहुंचाएं, ताकि क्षेत्र को लाभ हो सके. इस बैठक में डॉ. बीके पांडेय, एम कयामुद्दीन, डॉ. एम हेशाम, डॉ. शम्भू नाथ जयसवाल, डॉ. बीरबल पांडेय, डॉ. नीलू कुमारी, डॉ. संजय सिंह, डॉ. पारसनाथ तिवारी भी मौजूद थे.

गत कई दशकों से कोरान सराय जैसे पंचायत के हजारों लोगों के स्वास्थ्य रक्षक के रूप में डॉ. धर्मवीर उपाध्याय के नाम को जाना जाता है. उन्होंने कोरान सराय पंचायत में अपने जीवन के कई बसंत को सिर्फ सेवा में लगा दी और वहां से कहीं नहीं गये. 80 और नब्बे के दशक में जब चिकित्सा व्यवस्था दूर-दराज के गांवों में नहीं होती थी, उस वक्त उन्होंने हजारों लोगों को बीमारी से उबारा और आयुर्वेद को बढ़ावा देते हुए उन्हें सही जीवन जीने की सलाह दी. सबसे खास बात उन्होंने चिकित्सक के तौर पर आज तक मरीजों से फीस के रूप में राशि तक नहीं ली. पंचायत के अलावा उन्हें बक्सर जिले में भी लोग काफी सम्मान देते हैं. चिकित्सक के रूप में उन्होंने त्याग और सेवा धर्म हमारा, सर्वे संतु निरामया को सामने रखते हुए लोगों की सेवा की. आज की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से आयुष चिकित्सकों के होने वाले चुनाव में सहयोग करने की बात कही गयी. 














No comments