Buxar Top News: अवैध रूप से बालू के कारोबार में जुड़े कारोबारियों पर पुलिस का डंडा, बालू लदे तीन ट्रैक्टर जप्त, एक गिरफ्तार ..
मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कृतपुरा गाँव के गंगा घाट से गंगा बालू की निकासी कर ले जा रहे बालू से लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.
- - अवैध निकासी कर महंगे दामों पर बेचा जा रहा था बालू.
- - मुख्य अवैध कारोबारी तक पहुँचने का पुलिस कर रही प्रयास.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:
अवैध बालू तस्करों के ऊपर सोमवार को पुलिस का डंडा चला. मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कृतपुरा
गाँव के गंगा घाट से गंगा बालू की निकासी कर ले जा रहे बालू से लदे तीन ट्रैक्टरों
को जब्त कर लिया. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक भाग खड़े हुए लेकिन, एक ट्रैक्टर
चालक पकड़ा गया.
इस
बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना
क्षेत्र के कृतपुरा गांव के पास गंगा नदी से बालू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से
बालू की निकासी कर बाजार में महंगी कीमत पर बेची जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही टीम गठित पुलिस ने घंगा
घाट के यहाँ छापेमारी की जहाँ यह कारवाई की गयी.
पकड़े
गए ट्रैक्टर चालक सरोज राम को से पूछताछ के आधार पर पुलिस बालू की कालाबाज़ारी के
इस खेल में शामिल लोगों का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है.
Post a Comment