Header Ads

Buxar Top News: फर्जी प्रबंधक ने खाते से उड़ाए हजारों रुपए, साइबर क्राइम बना पुलिस के लिए चुनौती, लोग नहीं हो रहे जागरूक..


नगर थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर बन एक महिला से हजारों रुपए कि ठगी का मामला प्रकाश में आया है.
  • -    महिला से पूछा आधार नंबर तथा पिन
  • -    खाते से उड़ा लिए 60 हज़ार रुपए.


बक्सर टॉप न्यूज़, नगर थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर बन एक महिला से हजारों रुपए कि ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 सितम्बर की रात आठ बजे स्थानीय स्टेशन रोड निवासी अजय प्रकाश सिंह की पत्नी विमला सिंह को फोन आया तथा अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर एटीएम पिन तथा आधार नंबर पूछा गया.

उन्होंने ने कार्ड का पिन सहित आधार कार्ड नंबर बता दिया. काल कटने के थोड़ी देर बाद ही उनके अकाउंट से दस-दस हजार रुपये की राशि 6 बार से निकासी होने का मैसेज आया. परेशान महिला  सोमवार रोने-बिलखने बिलखते बैंक पहुंची तथा बैंकर्स के निर्देश पर मामले में स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

नगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी इस मामले में पुलिस को कोई सफलता मिलने की उम्मीद नहीं की जा रही, क्योंकि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है तथा बक्सर में कोई साइबर एक्सपर्ट नहीं है. ऐसे में पुलिस के लिए मामले का उद्भेदन चुनौती बना हुआ है | बहरहाल, ठगी से बचने के लिए लोगों को ही जागरूक रहने की भी जरूरत है.














No comments