Buxar Top News: फिर नाकाम हुई शराब तस्करी की कोशिश, दो हज़ार बोतल शराब बरामद, लग्जरी वाहन जप्त ..
बक्सर पुलिस कप्तान की तत्परता से एक बार पुनः शराब की तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ एक लग्जरी वहां को जप्त किया गया.
- - पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम बना कर दिया गया कारवाई को अंजाम
- - त्योहारों में खपाए जाने की थी योजना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर पुलिस
कप्तान की तत्परता से एक बार पुनः शराब की तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए भारी
मात्रा में शराब के साथ एक लग्जरी वहां को जप्त किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार को सूचना मिली थी
कि उत्तर प्रदेश से दिल्ली नंबर की सफारी गाड़ी से शराब की खेप बक्सर लायी जा रही है.
सूचना मिलने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने औद्योगिक थानाध्यक्ष शिवकुमार के नेतृत्व में
टीम का गठन कर हरिकुशुनपुर रेल लाइन के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरु करने का
निर्देश दिया. इसी दौरान एक सफेद सफारी गाड़ी आती दिखी. पुलिस को देखते ही गाड़ी के
चालक ने अपना रास्ता बदल लिया. पुलिस कर्मियों ने सफारी को रास्ता बदलते देखा तो उसका
पीछा करना शुरु किया जिसके बाद सफारी चालक ने वाहन की गति तेज कर दी. लेकिन जब यह
लगा कि वे आगे भाग नहीं पायगा तो सफारी चालक ने एक पुल के नीचे गाड़ी को खड़ा कर
दिया तथा अपने एक सहयोगी तस्कर के साथ भाग खड़ा हुआ.
जब जप्त वाहन की जांच की तो उनकी आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. औद्योगिक
थानाध्यक्ष शिवकुमार राम ने बताया कि वाहन से 40 कार्टून में रखी करीब दो हजार बोतल
विदेश शराब बरामद हुई. बरामद शराब को संभवतः त्योहारों के दौरान खपाए जाने की
योजना थी. पुलिस जप्त वाहन के आधार पर की जांच में जुट गयी है तथा वाहन के मालिक
का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही
कि जप्त शराब को बक्सर में कहाँ पहुँचाया जाना था. जिसको लेकर नगर के कई इलाकों
में छापेमारी की जा रही है. संभव है कुछ और गिरफ्तारियाँ हों.
Post a Comment