Header Ads

Buxar Top News: पुलिस ने हथियार तथा भारी मात्रा में कारतूस के साथ किया सप्लायर को गिरफ़्तार, मुख्य कारोबारी को दबोचने की हो रही कोशिश ..

पुलिस ने मंगलवार रात भारी मात्रा में कारतूस तथा एक देशी कट्टे के साथ एक अपराधी को दबोच लिया.


-  पूछताछ के आधार पर मुख्य सरगना तक पहुंचने की पुलिस कर रही है कोशिश.
- एक देसी कट्टा तथा 29 जिंदा कारतूस बरामद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराधियो द्वारा दुर्गा पूजा में आपराधिक वारदात की योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने मंगलवार रात भारी मात्रा में कारतूस तथा एक देशी कट्टे के साथ एक अपराधी को दबोच लिया पुलिस सप्लायर को एक देशी कट्टा और 29 जिंदा कारतूस(सभी .315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ़्तार अपराधी के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. यह खुलासा आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेसवर्ता के दौरान किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद दो सिपाहियों अशोक कुमार सिंह एवं वरुण कुमार के साथ पंडालों का निरीक्षण कर रहे थे . पुलिस निरीक्षण करते हुए शहर के गोलंबर होते हुए गंगा पुल के लिए आगे बढी.


तभी पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने उसक पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा और 29 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सप्लाई करने के लिए जा रहा है. उसने अपना नाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के दरहपुर के रहने वाले मुन्ना राय का पुत्र दिलीप कुमार राय बताया.

आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक से  पूछताछ की जा रही है. संभव है उसके हथियार तस्करी के धंधे में शामिल मुख्य सरगना तथा अन्य लोगों के नाम सामने आए. पुलिस को यह भी शक है कि यह कही बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो. प्रेस वार्ता के दौरान पर एएसपी शैशव यादव, मुख्यालय  डीएसपी मनोज कुमार, नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, अशोक कुमार सिंह समेत कई लोग थे.














No comments