Baxar Top News: छठ के दौरान होगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, खतरनाक घाटों पर होगा प्रतिबंध, प्रतिमा स्थापना के लिए लेना होगा लाइसेंस - जिलाधिकारी ।
छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक कर जानकारियां ली और आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी |
- - जिले भर में 122 घाटों पर होगी पूजा.
- - हर घाट पर मौजूद रहेंगे गोताखोर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा खासा मेहनत कर रहे हैं. पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की चूक उन्हें स्वीकार्य नहीं है.एक ओर जहां उन्होंने बोट से सभी घाटों का निरीक्षण किया, वहीं शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने सभी खतरनाक घाटों को पहले ही चिह्नित कर प्रतिबंधित करने तथा दलदल वाले घाटों पर बालू की बोरियों को डालने का फरमान सुनाया. उन्होंने घाटों पर पानी में बैरिकेटिंग करने से लेकर वहां गोताखोरों को तैनात करने की बात कही.
बैठक में बताया गया कि शहर में 26 तथा पूरे जिले में कुल 122 घाटों पर छठ पूजा होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर के घाटों की व्यवस्था सभी बीडीओ अपने-अपने क्षेत्र में करेंगे. उन्होंने दिवाली बाद सभी घाटों की जांच करने के लिए संबंधित सभी बीडीओ को निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिस घाट पर पानी में उतरते ही पांच फीट गहराई हो उसे प्रतिबंधित कर देना है. उन्होंने कहा कि तीन फीट गहराई वाले घाटों पर ही पूजा होगी। उन्होंने इससे आगे की सीमा को रस्सी से या बांस से बैरिकेडिंग कर लेने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिबंधित घाटों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे, जो वहां पर पूजा करने वालों को मना कर सकें. निरीक्षण के समय कोई भी छोटे घाट भी वंचित नहीं होने चाहिए. डीएम ने कहा कि हर घाट पर गोताखोरों की व्यवस्था कर लेनी है ताकि, जरूरत पड़ने पर वे काम आ सकें. उनका नाम और मोबाइल नंबर भी प्राप्त कर लेना है. डीएम ने कहा कि प्रखंड स्तर के सभी कर्मी एक-एक घाट पर प्रतिनियुक्त रहेंगे तथा मॉनिटरिंग करते रहेंगे ताकि, किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त की जा सके. उन्होंने कहा कि सभी घाटों की साफ-सफाई पहले ही हो जानी चाहिए. लाइट की व्यवस्था भी सभी घाटों पर रहनी चाहिए. डीएम ने कहा कि किसी भी घाट पर पटाखा नहीं छोड़ा जाएगा. यह पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने प्रतिमा स्थापित करने वालों को भी पहले उसका लाइसेंस ले लेने का निर्देश दिया.
इस क्रम में डुमरांव अनुमंडलाधिकारी ने वहां के घाटों की साफ-सफाई और प्रकाश की से लेकर अन्य व्यवस्थाओं से अवगत कराया. उन्होंने पर्व से पूर्व ही पर्याप्त मात्रा में बोटों की व्यवस्था कर लेने का भी फरमान सुनाया ताकि, मॉनीटरिंग करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. डीएम ने सभी घाटों पर चौकीदारों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सूचना सह जनसम्पर्क पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार व तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.
Post a Comment