Buxar Top News: वीडियो गीत गाकर डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने दी छठ महापर्व की बधाई, कहा- आत्मिक शुद्धता का पर्व है छठ ..
बिहार पुलिस अकादमी एवं बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने राज्यवासियों को आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दी है.
- बंधुता और सद्भाव बनाए रखने की अपील..
- बिहार वासियों के आनंदपूर्ण एवं उल्लास पूर्ण जीवन की कामना की.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार पुलिस अकादमी एवं बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने राज्यवासियों को आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दी है. वरिष्ठ आईपीएस ने कहा कि, "सूर्य देव की ऊर्जा और प्रकाश राष्ट्र को और हम सबके जीवन को ऊर्जावान बनाते रहें. सूर्य को अर्घ्य देते समय हम जीवन में स्वच्छता, पवित्रता और प्रकृति में आस्था अपनाने के साथ-साथ 'नशामुक्त बिहार' बनाने का भी संकल्प लेना चाहिए."
छठ सूर्य देवता को समर्पित एक प्राचीन हिन्दू त्योहार है. पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए उने प्रति आभार स्वरूप यह मनाया जाता है. सूर्य को ऊर्जा का देवता माना जाता है और कल्याण, समृद्धि, विकास एवं प्रगति को बढ़ावा देने के लिए इस पर्व के दौरान उनकी पूजा की जाती है.
उन्होंने राज्यवासियों से लोक-आस्था के इस पवित्र व्रत-त्योहार को बंधुता और सद्भावनापूर्वक मनाने का अनुरोध किया. डीजी श्री पाण्डेय ने छठ पर्व के अवसर पर सभी बिहार वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके आनंदमय और उल्लासपूर्ण जीवन की कामना की.
उन्होंने अपने संदेश में कहा, लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है जिसमें लोग आत्मिक शुद्घि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. एक बात पर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए कि, त्योहारों की खुशियों में लोगों को अपने गरीब जरूरतमंद पड़ोसियों आदि को नही भूलना चाहिए, बल्कि उनका भी जरूर ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि खुशियां बांटने से और ज्यादा बढ़ती है.
देखें वीडियो:
Post a Comment