Buxar Top News: गंगा समग्र: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूरे बिहार में चलाया स्वच्छता अभियान..
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा समग्र के बैनर तले रविवार को जिले के प्रत्येक गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.
- गंगा समग्र के जिला संयोजक चंद्रभूषण ओझा के नेतृत्व में चौसा से नैनीजोर तक चला अभियान.
- लोगों को गंदगी न फैलाने की दी गयी नसीहत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा समग्र के बैनर तले रविवार को जिले के प्रत्येक गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व गंगा समग्र के जिला संयोजक चन्द्रभूषण ओझा ने की। उक्त अभियान के तहत चौसा से लेकर नैनीजोर तक गंगा के प्रमुख घाटो पर कचरों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया. इस दौरान बक्सर नगर के विभिन्न घाटों में क्रमशः नाथ बाबा घाट, रामरेखा घाट, गोला घाट, सिद्धनाथ घाट, सारीमपुर घाट आदि जगहों पर संघ के सैक्ड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा कूड़ों व कचरों की सफाई की गई। वहीं संघ पदाधिकारियों द्वारा लोगों से गंदगी न फैलाने की नसीहत के साथ गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल व प्रदूषण मुक्त करने में सहयोग करने की अपील भी की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगा समग्र के जिला संयोजक चंद्रभूषण ओझा ने बताया कि आज पूरे बिहार में आरएसएस द्वारा गंगा समग्र के बैनर तले एक साथ गंगा घाटों पर स्वचछता अभियान चलाया गया.उन्होंने बताया कि गंगा समग्र का मुख्य उद्देश्य गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक कर इस अभियान से जोड़ने के लिए संकल्पित करना. स्वच्छता अभियान में आरएसएस के प्रान्तीय सह कार्यवाह राजेन्द्र जी, जिला संघ संचालक रविन्द्र राय, विभाग कार्यवाह जयशंकर पाण्डेय, नन्द जी वर्मा, माधव चन्द्र श्रीवास्तव, संजय ओझा, हरिशंकर गुप्ता, मृत्युंजय, बिनोद उपाध्याय, रजनीकांत, आलोक, राकेश, प्रो. बी.एन. शर्मा, रोहतास गोयल, रामकुमार सिंह, सुशील राय, प्रदीप दूबे, मदन दूबे, सुरेश मिश्र, विश्वनाथ राम, हिमांशु चतुर्वेदी, अरविन्द सिंह, प्रकाश पाण्डेय, अविनाश, आशुतोष, मनोज, नीकू तिवारी, सौरभ तिवारी, ओमरतन, राधाकृष्ण सिंह, प्रमोद, विकास, रंजन, श्रीमन् उपाध्याय, श्रीमन् तिवारी, दिलीप मिश्र, मुन्ना राय, राजेन्द्र पाण्डेय, रामदुलार सिंह सहित संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से भाग लिया.
Post a Comment