Header Ads

Buxar Top News:नावानगर में लुटेरों का आतंक दिनदहाड़े बैंक से लौट रहे वृद्ध से हजारों की लूट ..


नावानगर में एक वृद्ध व्यक्ति से लूट का मामला सामने आया है.

- लुटेरों के लिए सेफ जोन बना नावानगर.
- लगातार लूट की घटनाओं से दे रहे हैं पुलिस को चुनौती.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र आजकल अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. इसी थाना क्षेत्र में लगातार कई लूट की घटनाएं अंजाम दी जा चुकी हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध की इन घटनाओं पर लगाम लगता दिखाई नहीं दे रहा है. ताजा मामले में थानाक्षेत्र के  निवासी एक वृद्ध से हजारों की लूट का मामला सामने आया है. 

बताया जा रहा है कि धेनुआडीह गांव के निवासी कपिल देव सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक से बीस हज़ार रुपयों की निकासी की थी जिसमें चार हज़ार किसी काम में खर्च करने के बाद बाकी बचे सोलह हजार रुपये लेकर वह साइकिल पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने डुमराँव नहर लाइन पर खरवानिया मोड़ के पास वृद्ध की साइकिल में धक्का मार दिया, जिससे कि वह गिर पड़ा. बाद में अपराधियों ने हथियार दिखाकर उसके सोलह हजार रुपये लूट लिए तथा आसानी से हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए. घटना सोमवार शाम लगभग 4:00 बजे की बताई जा रही है. नावानगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि लूट का शिकार हुए वृद्ध के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

बताते चलें कि नावानगर थाना क्षेत्र के इस इलाके में लूट के कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा के उपायों को सख्त करने की बात करती नज़र आती है. लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस के दावों की पोल खुल गई है.














No comments