Header Ads

Buxar Top News:बिहार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री का भव्य स्वागत ..

आई .एम. ए. द्वारा पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का भव्य स्वागत किया गया. 

- मंत्री ने कहा लोगों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है प्राथमिकता.
- कहा, चिकित्सकों को भी निभानी होगी जिम्मेवारी. 

बक्सर टॉप न्यूज़, पटना: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे का पटना के आई.एम्.ए. ऑडिटोरियम में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया. इस दौरान बिहार के लगभग सभी वरीय चिकित्सक गण मौजूद थे.

आई.एम.ए के अध्यक्ष श्री सहजानंद प्रसाद सिंह ने श्री चौबे को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ० एस.एन.आर्य , पद्मश्री डॉ. नरेंद्र प्रसाद, डॉ. अमरकांत झा अमर, डॉ अजय, डॉ. सुषमा पांडेय, डॉ. पी. के.सिंह (निदेशक एम्स ,पटना), डॉ मनीष मंडल, डॉ हरिहर दीक्षित, डॉ उदय, डॉ ब्रजनंदन, डॉ विनय कारक, डॉ यू. पी. सिंह, डॉ विजय शंकर सिंह , बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के श्री के.पी. एस. केसरी, डॉ. विनेंद्र कुमार, डॉ. रास बिहारी सिंह सहित लगभग 350 चिकित्सक मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सहित समस्त भारत में अच्छे स्वास्थ्य सुविधा के लिए केंद्र की मोदी सरकार संकल्पित है. उन्होंने बिहार में बेहतर स्वास्थ व्यवस्था की दिशा में किए जाने वाले अपने कार्यों के संबंध में उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि अच्छी से अच्छी स्वास्थ व्यवस्था लोगों को प्रदान की जाए जिससे यहाँ के गरीब मरीजों को बाहर न जाना पड़े जिससे उन्हें न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. श्री चौबे ने कहा कि इस दिशा में उन्होंने कार्य प्रारंभ कर दिया है. श्री चौबे ने चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आम जन  ईश्वर का रूप आप चिकित्सकों में पाते हैं, धरती पर ईश्वर का दर्जा चिकित्सकों को दी जाती है. ऐसे में रोगियों के प्रति चिकित्सकों की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण होती है.














No comments