Buxar Top News:राजपुर में हुआ हादसा, सड़क के किनारे पलट गया कंटेनर ..
राजपुर थाना क्षेत्र में एक कंटेनर सड़क के किनारे पलट गया.
- चालक एवं सहचालक का नहीं है अता-पता.
- पंजाब नंबर है कंटेनर, पूरी तरह से है खाली.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय दैत्यरा बाबा मोड़ के पास रात्रि करीब 1:30 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी तथा सड़क के किनारे पलट गया. इस बाबत स्थानीय विद्युत कर्मी संतोष राय ने बताया कि रात्रि में सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार कंटेनर बिजली के खंभे में टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे पलट गया. मौके पर पहुंचने के बाद कंटेनर चालक एवं सहचालक का कोई पता नहीं लगा. उन्होंने बताया कि कंटेनर पूरी तरह से खाली है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी चालक एवं संचालक को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिले इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कंटेनर किसका है तथा कहां जा रहा था यह पता करने की कोशिश की जा रही है.
Post a Comment