Header Ads

Buxar Top News: आस्था के महापर्व छठ को लेकर डीएम एसपी का संयुक्त आदेश जारी, पदाधिकरियों को दिए आवश्यक निर्देश, लोगों से भी सतर्क रहने की अपील ..

छठ को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.


- खतरनाक घाट प्रतिबंधित, घाटों पर पटाखा छोड़ना मना.
- पुलिसकर्मी करेंगे निगहबानी, अफवाहों से बचने की अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
छठ पर्व को लेकर मंगलवार को रामरेखा घाट विवाह मंडप में जिला प्रशाशन के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने छठ को देखते हुए अलर्ट रहने की बात कही. उन्होंने कहा की इस वर्ष छत पूजा दिनांक: 26.10.2017 एवं 27.10.2017 को पूरे श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति सचेत रहेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि घाट की बैरिकेटिंग की गयी है तथा कुछ घाटों को आंशिक तथा कुछ को पूर्ण रूप से खतरनाक घोषित किया गया है. पूर्ण रूप से खतरनाक घाटों पर पूजा को प्रतिबंधित किया गया है. वहीँ आंशिक रूप से खतरनाक घाटों को नगर परिषद द्वारा बालू की बोरियां डाल कर उन्हें ठीक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से पूजा के दौरान सतर्क रहने की अपील की तथा कहा कि वे हर हाल में बैरिकेटिंग से आगे नहीं जाए, तथा प्रशाशन के निर्देशों का अनुपालन करें.

जिलधिकारी ने बताया कि व्रतियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख घाटों पर वाच टावर लगाए गए हैं जहाँ से पुलिस कर्मी भीड़ पर नज़र रखेंगे. सभी घातों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा तथा वीडियो रिकार्डिंग कि व्यवस्था की जाएगी.
उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को पेयजल तथा चेंजिंग रूम तथा अस्थाई शौचालय वगैरह की व्यवस्था विभिन्न घाटों  पर करने की बात कही. 

नगर परिषद् के कार्यपालक अभियंता को घाटों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने की बात कही गयी. विद्युत कार्यपालक अभियंता को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वे बिजली के जर्जर तारों को दुरुस्त करें ताकि त्यौहार में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

आपदा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ़ की टीम बक्सर आ चुकी है जिसमें 6 बोटों के साथ 40 जवान सदैव तत्पर रहेंगे. तथा किसी भी डूबने वाले व्यक्ति की जान बचायेंगे. इस दौरान प्रत्येक घाट पर नाव, नाविक तथा गोताखोर मौजूद रहेंगे. निजी नावों का परिचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. 
प्रतेक घाट पर मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी सिविल सर्जन इसकी सभी को सतर्क रखेंगे. रेडक्रॉस के द्वारा भी मेडिकल कैम्प लगाए जायेंगे. एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी. 
इसके अतिरिक्त नगर में छठ के दिन संध्या में परिचालन बंद रहेगा वहीँ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी वाहनों का परिचालन 26 तारीख को 11 बजे से 27 के 11 बजे तक बंद रहेगा
नाथ बाबा से किला मैदान आने वाले पुल पर लोगों को खड़ा नहीं होने देना है वहीँ मरीन ड्राइव पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.  

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूजा के दौरान घाटों पर तथा नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की नियुक्ति की गयी है जो भीड़ को नियंत्रित तथा मनचलों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे. वहीं वाच टावर पर दो कांस्टेबल व्हिसिल तथा माइक लेकर तैनात रहेंगे जो लोगों को आगाह करते रहेंगे. उन्होंने पुलिसकर्मियों से व्रतियों के साथ शालीनता से पेश आने की भी बात कही. उन्होने कहा कि सभी पुलिसकर्मी पूरी वर्दी तथा नेम प्लेट के साथ रहेंगे. उन्होंने बताया कि ड्यूटी के स्थल पर पूरी रात रहना है तथा हर घंटे की रिपोर्ट उन्हें देते रहना है. बिना सूचना के ड्यूटी स्थल भी नहीं छोड़ना है. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भी अपील की कि वे सतर्कता बनायें रखें तथा आपात परिस्थिति पर पुलिसकर्मियों तथा अधिकारियों को तुरंत सूचित करें.
बाद में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने गंगा घाटों का भी निरिक्षण किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी, सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, एएसपी शैशव यादव, सदर डीएसपी मनोज कुमार समेत प्रशाशन के सभी मातहत मौजूद रहे.















No comments