Buxar Top News: होटल विश्वामित्र विहार में पुलिस ने मारा छापा, गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई से मचा हडकंप ..
नगर के सिंडीकेट और गोलंबर स्थित होटल विश्वामित्र विहार में एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम ने छापा मारा.
- एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने मारा छापा.
- कमरे से मिले प्रेमी प्रेमिका.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के गोलंबर स्थित होटल विश्वामित्र विहार में एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम ने छापा मारा.इस दौरान पुलिस ने एक युवक तथा एक युवती को होटल के कमरे से पकड़ा. पकड़े गए युवक युवती ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह प्रेमी तथा प्रेमिका है.
एएसपी ने बताया कि दूर हो मी प्रेमिका है तथा वयस्क है इस आधार पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी उक्त होटल में अवैध कार्य होता है जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी के थी हालांकि पुलिस ने वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया. दूसरी और चर्चा यह भी है के पुलिस के एक दरोगा होटल में रहते हैं तथा उनके व्यक्तिगत विवाद के कारण यह कार्रवाई की गई.
बहरहाल, मामला जो भी हो लेकिन पुलिस अभी कुछ भी आपत्तिजनक प्राप्त करने में सफल नहीं रही है.
Post a Comment