Header Ads

Buxar Top News: सिपाही भर्ती परीक्षा में हुआ पेपर लीक, बक्सर से पकड़ाया बीएसएफ का पूर्व जवान ...



सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में बक्सर से हुई गिरफ्तारी.

- चार लाख में तय हुआ था सौदा.  
- बीएसएफ की नौकरी छोड़ नया रोजगार किया था शुरु.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कैमूर सिपाही भर्ती परीक्षा में कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र से नकल के आरोप में  गिरफ्तार परीक्षार्थी  घनश्याम चौधरी की निशानदेही पर बक्सर के  बड़का नुआंव गांव के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. 

मोहनिया से आई पुलिस टीम ने उक्त युवक को उसके गांव से ही धर दबोचा. इस बाबत मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को शारदा ब्रजराज हाई स्कूल केंद्र पर हुई परीक्षा के दौरान पुलिस ने कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया था. दरअसल परीक्षा हॉल में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन बाहर ही जमा करा लिए गए थे, तभी तकरीबन 10:30 बजे  परीक्षार्थी घनश्याम चौधरी के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. मैसेज परीक्षा में आए प्रश्न पत्र का उत्तर था. यह देखते हैं पुलिस के कान खड़े हो गए तथा पुलिस ने परीक्षार्थी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. तब जाकर एक चौंकाने वाला सच खुलकर सामने आया जिसने यह साबित कर दिया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में सेटर्स ने अपना जाल बिछाकर रखा हुआ है. गिरफ्तार परीक्षार्थी ने बताया कि यह मैसेज उसे बक्सर के एक युवक ने भेजा है सूचना के आधार पर बक्सर पहुंची पुलिस ने सोमवार को बड़का नुआंव गांव में छापेमारी कर छोटक नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. 


युवक ने बताया कि परीक्षा में सेटिंग का यह खेल चार लाख रुपये में तय था. उसने बताया कि इस खेल में वह सबसे छोटा मोहरा है तथा उसको चार व्यक्तियों को मैसेज भेजने  के लिए पचास हज़ार रुपए मिले थे, जिसके बाद उसने चार लोगों के व्हाट्सप्प पर उत्तर भेजे थे. उक्त युवक पूर्व में बीएसएफ का जवान भी रह चुका है. बाद में उसे नौकरी छोड़ दी थी संभवत: नौकरी छोड़ने के बाद वह इस नए धंधे में उतर गया था. थानाध्यक्ष ने बताया की छोटक के अनुसार चंदन नामक युवक पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड है. तथा वह भी उसी के गांव का रहने वाला है. इस बयान के आधार पर पुलिस चंदन नामक युवक की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है. जिसके लिए बड़का का नुआंव गांव में छापेमारी की गई, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. 

बहरहाल, इस मामले ने यह संकेत दे दिया है कि कर ही दिया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है.9














1 comment: