Buxar Top News: वीडियो: अपराध के बदले अपराध: रोहतास में व्यवसायियों ने चार अपराधियों को पीट-पीट कर मारा..
रोहतास के दावत थाना क्षेत्र में व्यवसायियों ने मिलकर चार अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला.
- जिला परिषद पति से रंगदारी मांगने पहुंचे थे अपराधी.
- झड़प के दौरान चली गोली से घायल हुआ युवक तो आक्रोशित हुए व्यवसायी.
बक्सर टॉप न्यूज़,रोहतास: अक्सर यह सुनने को मिलता है की कोई व्यवसायी अपराधियों की गोली का शिकार हो जाता है और उसके बाद अपराधी आराम से चलते बनते हैं लेकिन रोहतास कुछ ऐसा हुआ जो एक तरफ तो व्यवसाइयों की हिम्मत को दिखा रहा है वही कानून को हाथ में लेने का अपराध भी दिखा रहा है बताया जा रहा है कि जिला परिषद के पति अरुण कुमार से रंगदारी मागने आए अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी थी जिसके बाद उग्र व्यवसाइयों ने अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
घटना दावत थाना क्षेत्र के
नगर पंचायत कोआथ की है. बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस चार अपराधी दावथ जिला परिषद के पति से रंगदारी मांगने पहुंचे और इस दौरान हुई झड़प में अपराधियों ने गोली चला दी जो पास खड़े युवक को जा लगी.इस गोलीबारी में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली से घायल युवक की स्थिति को देखते हुएआस पास के व्यवसायी उग्र हो गए और अपराधियों को चारों तरफ से घेर कर टूट पड़े. व्यवसायियों ने लाठी डंडों से पीट पीटकर सभी अपराधियों को मार डाला. घटना की जानकारी पर पहुंची दावथ पुलिस ने सभी अपराधियों के शवों को कब्जे में लेकर थाने लाया है जहाँ उनकी पहचान की जा रही है. घटना के बाद पुलिस कानून को अपने हाथ मे लेकर इस नृशंस हत्याकांड में शामिल सभी व्यवसायियों की शिनाख्त करने में जुटी है.
देखें वीडियो:
Post a Comment