Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: पेश की गयी कौमी एकता की मिसाल, बक्सर तथा डुमरांव में नहीं निकाला गया ताजिया का जूलूस, दुर्गा पूजा को देखते हुए लिया गया फैसला ..

दुर्गा पूजा को देखते हुए बक्सर के नई बाज़ार तथा डुमरांव शहर के चारों कमिटियों द्वारा ताजिया  का जूलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया.

  • मुस्तैद रहा प्रशासन, स्वयं मानिटरिंग करते रहे डीएम-एसपी. 
  • जमुना चौक के पास देर रात तक डटे रहें डीएम-एसपी. 
  • बक्सर के नई बाज़ार तथा डुमरांव में नहीं निकाला गया ताजिया.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिला. बक्सर के अलावे ग्रामीण इलाके में  में भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा था . वहीँ, दुर्गा पूजा को देखते हुए बक्सर के नई बाज़ार तथा डुमरांव शहर के चारों कमिटियों द्वारा ताजिया नहीं निकालने का निर्णय लिया गया.


ताजिया के जूलूस को लेकर पुलिस बलों के अलावे मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई थी .बक्सर जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद था.  इस दौरान असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिस कर्मी तैनात थे. मोहर्रम की मोनिटरिंग खुद जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान सम्भाल रहे थे . नगर के जमुना चौक के पास स्थिति तवावपूर्ण होने की सूचना पर डीएम-एसपी देर रात तक वहाँ डटे रहें. इस दौरान बक्सर में विभिन्न इलाकों में निकाले गए ताजिया को कर्बला तक तक शांति पूर्वक पहुँचाया गया.  डुमरांव में राजगढ़ चौक, राज अस्पताल और स्टेट बैंक के समीप कंट्रोल रूम बनाया गया था। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस-बल की तैनाती दंडाधिकारी की देखरेख में की गई। इस दौरान शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी गई।

शहर के कई क्षेत्रो में निकलने वाली ताजिया में कोई अप्रिय  घटना न हो इसे लेकर प्रसासन सतर्क दिखा .पुलिस ने वेसे शरारती लोगो को टारगेट किया था की जो ताजिया को कर्बला तक पहुचने में व्यवधान न डाले.  कर्बला के अलावे मुख्य मार्गो पर पुलिस की गश्ती बढाई गयी थी . 

बक्सर के नई बाजार तथा डुमराँव में नहीं निकला तजिया:

बक्सर के नई बाजार तथा डुमराँव में मुस्लिमो ने ताजिया नहीं निकाला. नई बाज़ार में दो समुदाय के लोगो के बीच में तनाव था. जिसको देखते हुए प्रसासन कई बार शांति समिति की बैठक की थी लेकिन बैठक बेनतीजा रही.  दोनों पक्ष के लोग अपनी बात पर अड़े रहे.रविवार को बुद्धिजीवियों द्वारा फैसला लिया गया कि ताजिया का जूलूस नहीं निकाला जाएगा. हालांकि, नगर के अन्य कई कमिटियों द्वारा ताजिया जा जूलूस निकाला गया. इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर बना-बनईठी के कई कलाकारों ने जमकर लाठियां भांजी। इन करतबों को देखने के लिए काफी संख्या में महिला एवं पुरुष सड़कों के किनारे जमे रहे। ताजिया निकाल नगर भ्रमण करते हुए करबला में पहलाम के लिए ले जाया गया। इस दौरान अखाड़ों के कलाकारों ने अपने करतब से सबको आश्चर्य चकित कर दिया। मजहबी कलाकार गाजे-बाजे और ढोल-तासे के साथ देर रात तक करतब दिखाते रहे।जुलूस के दौरान इलाके में आपसी सौहार्द का माहौल देखने को मिला। विभिन्न अखाड़ों पर हिन्दू समाज के लोगों को भी कमेटी द्वारा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। 

 इधर तनाव को देखते हुए पुलिस भी काफी एक्टिव थी. इस फैसले के बाद पुलिस और प्रसासन ने राहत की सास ली. दूसरी तरफ डुमराँव में भी दुर्गा पूजा को देखते हुए अखाड़ा कमिटियों द्वारा ताज़िया नहीं निकालने का निर्णय लिया गया.

देखें वीडियों: 














No comments