Buxar Top News: मिसाइल मैन की जयंती पर वृक्षारोपण सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मिसाइल मैन के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
- वृक्षारोपण कर पर्यावरण को समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ आयोजित हुआ कार्यक्रम
- शिक्षक विपिन कुमार ने चला रखा है अभियान, जुड़ रहे हैं लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मिसाईल मैन के नाम से विख्यात और भारत के ग्यारहवे राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर आसा-पर्यावरण सुरक्षा विहार के तत्वावधान में स्थानीय समहुता पंचायत के मोहनपुर में पर्यावरण जागरूकता सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समारोह का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रखंड उपाध्यक्ष राकेश रंजन पाठक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रखंड सचिव हरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता रामाशंकर पाठक और आई मास कंप्यूटर के डब्लू पाठक के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शिक्षक सह आसा- पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार ने कहा की पर्यावरण सुरक्षा के लिए हम सभी को पौधा लगाने के साथ साथ पौधों के संरक्षण के उपाय करने होंगे ताकि हमे प्रकृति से मुफ्त में मिलने वाली शुद्ध वायु प्राप्त हो सके। विपिन कुमार ने लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए खुले में शौच से तौबा करने का आह्वान करते हुए कहा कि मानव मल का संक्रमण मक्खियों द्वारा भोजन के माध्यम से हमारे मुँह तक हो जाता है जिसके कारण हम टाइफाइड और हैजा जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छता के मंत्र को आत्मसात कर मानव जनित बहुत सारी बीमारियों और परेशानियों से बचा जा सकता है । कार्यक्रम में ई रोहित कुमार ,चंदन कुमार सिंह,ललन सिंह, डब्लू पाठक शिक्षक अश्वनी कुमार लाल, टोडरमल प्रसाद, दिनेश ओझा,संजय कुमार पाठक,दुर्गेश पाठक ,सौरभ, सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment