Header Ads

Buxar Top News: सदर अस्पताल में हुई बच्चे की मौत, लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने जम कर काटा बवाल ..



सदर अस्पताल में स्थित नवजात गहन शिशु चिकित्सा केंद्र में सोमवार को एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
  • परिजनों का आरोप, प्रबंधन की लापरवाही के कारण गयी बच्चे की जान.
  • प्रबंधन का है कहना, पहले ही कर दिया गया था रेफर, फिर भी करेंगे जांच लापरवाही पाए जाने पर होगी कारवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अस्पताल में स्थित नवजात गहन शिशु चिकित्सा केंद्र में सोमवार को एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में भर्ती बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन भड़क गए तथा हंगामा मचाना शुरू कर दिया. परिजनों का कहना था कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. बाद में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृत शिशु के परिजनों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ.

इस बाबत अस्पताल के प्रबंधक दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम एक गर्भवती महिला को अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया. सभी आवश्यक जांच के बाद महिला का प्रसव के लिए चिकित्सकों की टीम ने अगले दिन उसे ऑपरेशन के लिए फिट नहीं पाया. तथा उसे खून चढाने की बात कही. उसे खून चढ़ा देने के बाद अगले दिन महिला को पुनः ऑपरेशन थियेटर में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों की टीम ने पुनः उसे एनेस्थीसिया सुंघाया गया लेकिन वह ऑपरेशन के लिए बेहोश नहीं हो पाई. बाद में चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. साथ ही पीएमसीएच पटना में दूरभाष पर मरीज के बारे में बता दिया गया. तत्पश्चात मरीज के परिजनों को  जल्द से जल्द पटना जाने की बात कही गयी. लेकिन अज्ञात कारणवश वे मरीज को लेकर एक निजी चिकित्सालय में लेकर चले गए. जहाँ शनिवार को उसका प्रसव करा दिया गया. बाद में अगले दिन रविवार को नवजात शिशु को गहन चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ बच्चे की ख़राब स्थिति को देखते हुए उसे लेकर पीएमसीएच पटना जाने की सलाह दी गयी, बावजूद इसके परिजन नहीं माने तथा बच्चे को बाहर नहीं ले गए. सोमवार की सुबह में नवजात की हालत अचानक बिगड़ गई. तथा तकरीबन चार बजे सुबह बच्चे की मौत हो गयी.

उन्होंने कहा कि मामले में कही से भी अस्पताल प्रबंध की लापरवाही नहीं है बावजूद इसके मामले में CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जायेगी तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कारवाई की जाएगी. 

देखें वीडियो: 

-बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए राहुल कुमार की रिपोर्ट 














No comments