Header Ads

Buxar Top News: भारत रत्न स्वर्गीय अटल की याद में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ..



रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती हैं. आज तक रक्त का कोई विकल्प नहीं बनाया जा सका है. इसलिए यह महादान कहा जाता है.

- युवा शक्ति सेवा संस्थान के कार्यालय में आयोजित हुआ शिविर.
- ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा स्थानीय कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दलसागर के मुखिया भदल पासवान, भाजपा अतिपिछड़ा मंच की उपाध्यक्ष पूनम देवी, वार्डपार्षद कक्कू वर्मा, सिकरौल के उपमुखिया मिरमजा खान, काँग्रेस नेता बजरंगी मिश्रा मौजूद रहे. 

मुख्य अतिथियों ने युवाओं के जोश की तारीफ करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता. रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती हैं. आज तक रक्त का कोई विकल्प नहीं बनाया जा सका है. इसलिए यह महादान कहा जाता है.


रक्तदान करने वालों में नवीन तिवारी, शेखर कुमार, अरुण यादव, रवि वर्मा, अमन मालाकार, नवीन राम, विकास कुशवाहा, दीपक शर्मा, राजू कुम्हार, विक्की कुम्हार, अमित कुम्हार, मनीष कुम्हार, सोनू दुबे, नन्हे चौबे, राजा बाबु, विकास कुमार समेत और लोगों ने रक्तदान किया. 

उक्त अवसर पर युवानेता रामजी सिंह, शराफत हुसैन, श्यामजी वर्मा, सतेंद्र राम, पिंटू सिंघनिया, गोलू गोसाईं, प्रमोद केशरी, गोविंद जायसवाल मौजूद रहे.


















No comments