Buxar Top News: आखिर क्यों? छात्रों ने जला दिए एडमिट कार्ड !
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय परिसर में बीए पार्ट 2 परीक्षा प्रवेश पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के नाम, पिता का नाम और फोटो में की गई भारी गड़बड़ी के खिलाफ विद्यार्थी परिषद् ने एसएफडी प्रमुख विरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में स्नातक पार्ट 2 के प्रवेश पत्र के प्रतियों को जलाया।
इस दौरान एक सभा का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता गजेन्द्र कुमार ने किया। जिसे संबोधित करते हुए एबीवीपी के विभाग संयोजक विवेक सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जानबुझकर बार-बार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पहले तो प्रवेशपत्र में जानबूझकर गड़बड़ी की जाती है पुनः सुधार हेतु छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली की जाती है। अगर विश्वविद्यालय द्वारा इन गलतियों को अविलम्ब दूर नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद् उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य सन्नी सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर अविनाश सिंह, विकास कुमार गुप्ता, समीर सिंह, शुभम राय, सौरभ राय, प्रेमनारायण राय, गोपाल ठाकुर, दीपक कुमार, धीरज कुमार, राहुल, कुन्दन राय, नंदजी, रंजन, अनिश तिवारी, आकाश, सुरेन्द्र कुमार, शशिकान्त, राजू, सुरज, सोनू, आलोक मिश्रा समेत अनेको छात्र मौजूद रहे।
Post a Comment