Buxar Top News: दिल के मरीज बच्चों को रोटरी देगा गिफ़्ट ऑफ लाइफ ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रोटरी 3250 द्वारा गिफ्ट आॅफ लाईफ कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को रोटरी क्लब द्वारा स्थानीय रेडक्रास भवन में दिल में छेद वाले बच्चों के निःशुल्क आॅपरेशन के लिए प्रारम्भिक जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कुल 15 मरीजों की जांच डा. अरूण कुमार, कुमार गंगेय राय, डा. अशोक कुमार, डा. आर.बी. प्रसाद तथा रोटरी 3250 के पी.डी.जी. डा. सी.एम. सिंह ने मरीजों की जांच की। जांचोपरान्त सभी मरीजों को उचित जानकारी के साथ आने सभी प्रकार के जांच से संबंधित रिकार्ड के साथ फाईनल जांच जो 10 सितम्बर को इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट आॅफ कार्डियोलाॅजी पटना में होगी, जिसके लिए तैयार रहने को कहा गया। रोटरी द्वारा आयोजित शिविर में बक्सर व आस-पास के जिलों के अलावे उतर प्रदेश से भी मरीज पहुंचे थे। उक्त शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, संजय सर्राफ, विनय कुमार सिंह, कृष्णाननद सिंह, रवि निर्मल, राजकुमार सिंह, अनिल जायसवाल, सुमित मानसिंहका, प्रमोद अग्रवाल, रोटरैक्टर आशीष साहनी, अनूप कुमार, राहुल कुमार शामिल रहे। वहीं शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अनुमण्डल पदाधिकारी गौतम कुमार, रेडक्रास के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ.श्रवण तिवारी, सुरेश अग्रवाल समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment