Header Ads

Buxar Top News: किला मैदान में होने वाला भूमि वितरण कार्यक्रम स्थगित, पूर्व मंत्री के भाई द्वारा बड़ा घोटाला किए जाने की आशंका ..



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर के रहने वाले किसान तथा पूर्व मंत्री बसंत सिंह के भाई नेता राणा रणजीत सिंह द्वारा  भूमिहीनों को सरकारी दर पर जमीन प्रदान करने का कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं | जमीन का पर्चा देने संबंधी कार्यक्रम के लिए किला मैदान का चयन किया गया था | 
उधर जिला प्रशासन ने किसान नेता को कार्यक्रम स्थल के रूप में देने से जिला प्रशासन ने मना कर दिया है | जिसके बाद 1 तारीख को किला मैदान में होने वाले भूमि पर्चा वितरण कार्यक्रम को स्थगित माना जा रहा है | इस आशय की जानकारी देते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया की किसान नेता द्वारा आगामी 1 सितंबर को किला मैदान में भूमिहीनों के बीच भूमि वितरण का एक कार्यक्रम रखा गया था | इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने किला मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें जिला भर से भूमिहीनों के आने की बात कही गई थी लेकिन जिला प्रशासन से किला मैदान में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है |

इस बाबत किसान नेता से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि किसान नेता जमीन देने के नाम पर एक बड़ा घोटाला कर रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें कार्यक्रम स्थल की अनुमति प्रदान करने से मना कर दिया है | यहाँ बताते चलें की पुराना रंजीत सिंह जिले के नावानगर में पैतृक संपत्ति के रूप में एक बहुत बड़े भूखंड के मालिक है | हालांकि, बताया जा रहा है कि उनके पास अब उतनी जमीन नहीं है जितना की वह देने का वादा वह भूमिहीनों से कर रहे हैं | साथ ही कागजी कार्रवाई के नाम पर वे लोगों से अच्छी खासी रकम भी वसूल रहे हैं | ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मामला एक बड़े घोटाले से भी जुड़ा हो सकता है |
क्या था पूरा मामला : बक्सर जिले के नावानगर प्रखंड में लैंड स्कैम मामला प्रकाश में आया है । यह लैंड स्कैम लालू सरकार में रह चुके पूर्व मंत्री बसंत सिंह के भाई रणजीत सिंह राणा की देखरेख में हो रहा है | जहाँ भूमिहीनों को जमीन देने के नाम पर  सिर्फ महिलाओं से आवेदन लिए गए हैं ।आवेदन देने के लिए बक्सर जिला सहित रोहतास,दिनारा,आरा सहित अन्य जिलों की भी महिलाएं आई हैं ।सभी से आवेदन के नाम पर राशि वसूली गयी है । साथ ही फार्म को भरने के लिए भी राशि भी ली गयी है | वहीं भूमिहीन महिलाओं को इस बात का विश्वास होने लगा है कि उन्हें रहने के लिए शीघ्र पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध हो जायेगा । 

पूर्व मंत्री के भाई रणजीत सिंह राणा की ओर से एक आवेदन भी निकाला गया था जिसमें इस बात का जिक्र किया गया यह कि जिन भूमिहिनों के पास भूमि नहीं है ।वे रणजीत के सिंह के यहां आवेदन देकर पांच डिसमिल भूमि की मांग कर रहे है । साथ ही फार्म में सहमति पत्र भी भराया जा रहा है । जिसमें कहा जा रहा है कि रणजीत सिंह राणा के फार्म पर सरकार अगर जमीन देती है, तो यहां बसने के लिए तैयार है । साथ ही यह भी कहा गया है कि समुह बासगीत कार्य कर्म के तहत अगर उचित भूमि किसी प्रखंड के जमीन उचित रोड़ के किनारे मिलती है, तो हम बसने के लिए तैयार है । रणजीत सिंह की ओर से कहा जा रहा है कि सरकार भूमिहीनों के लिए जमीन खरीदकर देती है । प्रशासन के अधिकारी मेरी जमीन को सरकारी दर पर लेकर भूमिहीनों के बीच बांट सकते है ।

भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन की बात सुनते ही दूर-दराज से महिलाएं आ रही है । इस मामले को उजागर करने वाले पूर्व जिला परिषद पति दारा यादव ने बताया कि नावानगर प्रखंड ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों सभी महिलाएं आ रही है । महिलाओं को फार्म तथा उसे भरने के एवज में राशि ली जा रही है | इसके लिए रणजीत सिंह की ओर से लगाये गये कर्मी रजिस्टर भी मेंटेन कर रहे है | फार्म पर महिलाओं का नाम,पति का नाम, पता, थाना आदि लिया जा रहा है | लेकिन,उनका मोबाइल नंबर नहीं लिया जा रहा है | दारा यादव ने बताया कि आवेदन में सीओ और डिसिएलआर का नाम अंकित है | इससे अधिकत्तर लोग झांसे में आ जा रहे है । इससे अनपढ़ महिलाओं का इस बात का
आभास हो रहा है कि यह सरकार की ओर से आवेदन निकाला गया है । वहीं डुमरांव अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है सरकार का जो प्रावधान है ,उस अनुसार भूमिहीन गरीबों को जमीन दिया जाएगा  | उन्होंने इस मामले में गलत तरीके से  फॉर्म जमा करने की बात भी कही थी |

राजद के पूर्व मंत्री के भाई  रणजीत सिंह राणा ने बताया था कि सरकार को जगाने के लिए आवेदन लिया जा रहा है, ताकि भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध हो सके । सरकार वादा करने के बाद भी भूमि नहीं दे रही है ।सरकारी दर पर अपनी जमीन देने के लिए तैयार है ।











No comments