Header Ads

Buxar Top News: छात्रों से मनमानी शुल्क वसूली पर भड़के छात्र, किया पुतला दहन ..



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  इटाढ़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई इटाढ़ी  के द्वारा पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया जिसमें कि यहां के प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा का पुतला फूंका गया कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रखंड संयोजक अभिषेक पाठक ने बताया कि छात्रों से लिए जा रहे मनमानी फीस एवं छात्र नेताओं पर लगातार FIR की धमकी दिए जाने के विरोध में हुआ उन्होंने बताया कि इटाढ़ी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा व्यवस्था शुल्क के नाम पर ₹300 एडमिट कार्ड के नाम पर ₹30 और एडमिशन फीस ₹1600   मार्कशीट के नाम पर अलग-अलग 100 रुपया लिया जा रहा है विद्यार्थी परिषद इसका विरोध कब तक करेगी जब तक छात्रों का पैसा वापस नहीं होगा कार्यक्रम के दौरान मुन्ना कुमार,अमर पाठक, आशीष कुमार,अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें । - बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए इटाढ़ी से शिवम पाठक की रिपोर्ट ।















No comments