Header Ads

Buxar Top News: अनुकरणीय: त्योहार मुस्लिम का सम्मान हिन्दू का: काजीपुर में सद्भावना की मिसाल ..



जिले के डुमराँव प्रखण्ड काजीपुर में शनिवार की शाम  काजीपुर दुर्गा पूजा समिति द्वारा सद्भावना एकता व भाईचारा की मिसाल पेश की गई.

  • पगड़ी बाँध तथा गले मिलकर एक दूसरे की दी बधाई.
  • विधायक ने कहा कहीं नहीं देखा ऐसा नज़ारा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बेशक त्योहार हिन्दू हो या फिर मुस्लिम का वह सौहार्द व भाईचारा का संदेश देता है.
इस दौरान स्थानीय बाजार स्थित मंदिर के समीप मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एक ही मंच पर सभी पूजा समिति के अध्यक्षों, मुहर्रम कमिटी के लोगों, समाजसेवियों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी सिंह व संचालन कुर्बान खान ने किया. इस कार्यक्रम में दोनों समुदाय के लोग गले मिल कर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी.

कार्यक्रम में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामजी सिंह, मुन्ना पासवान, उस्मान अंसारी, पूर्व सरपंच रामशंकर यादव,बीडीसी तारकेश्वर पासवान सहित खलीफा तनवीर हसन खान को सम्मानित कर उनको बधाई दी. इसके बाद मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक शंभूनाथ यादव, हरेंद्र यादव को पगड़ी बांध सम्मानित किया गया. रामजी ने कहा कि पदाधिकारियों की सक्रियता व देखरेख में शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा व मुहर्रम संपन्न हुआ. 

इस मौके पर विधायक शंभूनाथ यादव ने कहा कि काजीपुर में जो सद्भावना व भाईचारा देखने को मिला वह शायद ही कहीं मिलेगा. गत वर्ष भी एक साथ दुर्गा पूजा व मुहर्रम मनाया गया। दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को सहयोग किया. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। वही हरेंद्र यादव ने शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा व मुहर्रम के संपन्न होने पर दोनों समुदाय को बधाई दी.

मुहर्रम के मौके पर काजीपुर में नजारा कुछ अलग ही था. मुहर्रम का त्योहार अनूठा संदेश दे गया. ताजिया जुलूस के बाद अखाड़े वाली जगह पर मुस्लिम भाइयों ने काजीपुर सहित क्षेत्र के कई समाजसेवी हिन्दु सदस्यों को सिर पर पगड़ी बांध सम्मानित किया. ताजियदार खलीफा तनवीर हसन खान व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने विधायक शंभूनाथ यादव, हरेंद्र यादव, कमलेश ब्यास, अमीरीलाल यादव, अंगद यादव, उपेंद्र यादव के सिर पर पगड़ी बांधी.
जिले के डुमराँव प्रखण्ड काजीपुर में काजीपुर दुर्गा पूजा समिति द्वारा सद्भावना एकता व भाईचारा की मिसाल पेश की गई। इस दौरान स्थानीय बाजार स्थित मंदिर के समीप मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एक ही मंच पर सभी पूजा समिति के अध्यक्षों, समाजसेवियों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी सिंह व संचालन कुर्बान खान ने किया। इस कार्यक्रम में दोनों समुदाय के लोग गले मिल कर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी.

कार्यक्रम में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामजी सिंह, मुन्ना पासवान, उस्मान अंसारी, पूर्व सरपंच रामशंकर यादव,बीडीसी तारकेश्वर पासवान सहित खलीफा तनवीर हसन खान को सम्मानित कर उनको बधाई दी. इसके बाद मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक शंभूनाथ यादव, हरेंद्र यादव को पगड़ी बांध सम्मानित किया गया. 

रामजी ने कहा कि पदाधिकारियों की सक्रियता व देखरेख में शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा व मुहर्रम संपन्न हुआ। 
इस मौके पर विधायक शंभूनाथ यादव ने कहा कि काजीपुर में जो सद्भावना व भाईचारा देखने को मिला वह शायद ही कहीं मिलेगा. गत वर्ष भी एक साथ दुर्गा पूजा व मुहर्रम मनाया गया. दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को सहयोग किया. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी. वही हरेंद्र यादव ने शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा व मुहर्रम के संपन्न होने पर दोनों समुदाय को बधाई दी.


पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब का संदेश दिया गया. कमेटी के सदस्य अरसिन खान, मसरू खान, लड़न खान, गुड्डू अंसारी, मुमताज अंसारी, सगीर खान ने बताया कि किसी भी त्योहार पर हम लोग मोहब्बत का पैगाम देते हैं.

इस अवसर परम्परागत नाटक का मंचन भी किया गया। मौके पर अदित सिंह, ऋषि सिंह, दीपू गुप्ता, सचिन त्रिपाठी, आनन्द कुमार, छोटक गोड, रमेश सिन्हा, विश्वनाथ सिंह, रमेश गुप्ता सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे.














No comments