Header Ads

Buxar Top News: दलित परिवार ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे को दिया धन्यवाद, कहा भगवान को नहीं देखा उनके रूप में सांसद को देखा ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद सह स्वास्थ्य एवं परिवार  कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास से एक गरीब दलित परिवार का कल्याण संभव हुआ।



- पत्नी का इलाज़ कराने वाराणसी के अस्पताल में था भर्ती. 
- दलाल के चक्कर में फंसा था दलित परिवार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद सह स्वास्थ्य एवं परिवार  कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास से एक गरीब दलित परिवार का कल्याण संभव हुआ।

 बक्सर लोकसभा के ब्रम्हपुर विधानसभा के सिमरी मंडल अंतर्गत ग्राम नियाजीपुर निवासी अशोक राम की पत्नी श्रीमती विंदू देवी की तबियत बहुत ख़राब थी। उनके पति अशोक राम जो एक गरीब दलित परिवार से आते हैं तथा अपना और अपने परिवार का जीवन यापन मज़दूरी कर के करते हैं। अशोक राम अपनी पत्नी के इलाज को लेकर डुमराँव में एक दलाल के चंगुल में फस गए और उस दलाल ने कम पैसों में इलाज का झांसा देकर बनारस के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया । अस्पताल में उसने 72000 रुपये दवा एवं उपचार में जमा कराए और उसकी पत्नी का सफल ऑपरेशन हुआ। नाम कटवाते समय जब अस्पताल प्रशासन द्वारा बचे हुए रुपये का भुगतान करने को बोला गया तो अशोक राम के पास कुछ नहीं था और वह दलाल भी नौ दो ग्यारह हो चुका था, जिसने कम रुपये में इलाज का बहाना बना कर निजी अस्पताल में उसे ले आया था । अस्पताल प्रशासन द्वारा जल्द भुगतान कर नाम कटवाने को कहा गया और शेष बचा हुआ रुपये लगभग 76000/- जमा करने को कहा गया । अशोक राम अपनी पत्नी को अस्पताल में अपने साले के पास छोड़ बक्सर नियाजीपुर रुपये की व्यवस्था करने आया मगर यहाँ कौन था जो उसे इतनी बड़ी रकम देता !  इसी क्रम में भाजपा सिमरी मंडल के अध्यक्ष श्री अशोक लाल के संज्ञान में बातें आयी और उन्होंने तुरंत बक्सर सांसद सह स्वास्थ राज्य मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी कुमार चौबे जी को संपर्क किया । मंत्री श्री चौबे ने मंडल अध्यक्ष अशोक लाल को पीड़ित परिवार से अविलम्ब मिलने एवं पूरी बात की तह तक जानकारी लेने का निर्देश दिया ।जिसके बाद अशोक लाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर उसे मंत्री महोदय द्वारा हर संभव मदद की जानकारी दी। 
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे  के दिल्ली कार्यालय से वाराणसी के निजी अस्पताल के प्रबंधक को निर्देशित  करते हुए अविलम्ब बचे हुए राशि को माफ़ एवं उन्हें अस्पताल से छुट्टी करने की बात कही ।  गयी और इलाज करा कर पुनः विंदू देवी अपने पति के साथ नियाजीपुर लौट आयी। सिमरी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अशोक लाल ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता आज दलित परिवार से नियाजीपुर में मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछा और साथ ही समझने का काम भी किया गया कि भविष्य में कभी भी किसी भी दलाल के झांसे में नहीं आना और  सरकार द्वारा दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक लेना । अगर पहले जानकारी रहती तो इलाज पटना पी. एम. सी. एच या बी. एच. यू. में कराया जा सकता था।  

पीड़ित अशोक राम ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी कुमार चौबे को हृदय से धन्यवाद दिया । पीड़ित ने भाव विह्वल हो कर कहा कि मैंने भगवान को नहीं देखा, पर भगवान के रूप में आज मंत्री जी को देखा ।

 हालांकि, भाजपा सिमरी मंडल अध्यक्ष श्री अशोक लाल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे मानवता और अपने कर्त्तव्य के प्रति निष्ठा की करार देते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार को गरीबों का सरकार है तथा हम सभी जन सेवक हैं । इस दौरान मंडल अध्यक्ष अशोक लाल के साथ भाजपा के  भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य ललन राय , महामंत्री, दया शंकर राय , विकास पांडेय,उपाध्यक्ष लखिनरान पाठक , मुन्ना राय, पंचायत अध्यक्ष नियाजीपुर विंधालचल शाह पंचायत अध्यक्ष सिमरी,ओम प्रकाश पांडेय राजपुर पंचायत अध्यक्ष तथा गुप्तेश्वर राय उपस्थित थे।














No comments