Header Ads

Buxar Top News: खरवार समाज ने लिया दहेज़ मुक्त बिहार बनाने का संकल्प ..

दहेज़ मुक्त बिहार बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से जिले भर में लोग एकजुट हो रहे हैं.
- आयोजित की गयी संकल्प सभा.
- समाज को बताएँगे कम उम्र की शादी  एंव दहेज  की लेन  देन समाजिक बुराई एंव अपराध है.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज़ मुक्त बिहार बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से जिले भर में लोग एकजुट हो रहर हैं. इस दौरान ज़िले के बरूना पंचायत (बिठलपुर ) में खरवार समाज के प्रो.चन्दन खरवार की अध्यक्षता मे  बैठक  आयोजित की गयी. ज़िसका संचालन सम्मानित शिक्षक दूर्मांगे द्वारा किया गया .  इस दौरान बिहार प्रदेश  एवं खरवार समाज को बाल विवाह एंव दहेज प्रथा से मुक्त बनाने के लिये सभी सभी लोगों ने मिलकर शपथ ली.  बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रो चन्दन ने बताया कि द्वारा कम उम्र की शादी  एंव दहेज  की लेन  देन समाजिक बुराई एंव अपराध है, और इस संदेश को हर एक परिवार तक पहुंचाने का प्रण खरवार समाज को भी लेना होगा. इस दौरान उन्होंने समाज के लोगो से मुख्यमंत्री के इस सपने को अमल में लाने का आह्वान किया.

दूसरी तरफ बैठक का सञ्चालन करते हुए शिक्षक रामकेश्वर खरवार ने इसको जन जन तक प्रभावी प्रभावी ढंग से पहुँचाने की  वचनबद्धता दोहरायी. संचालक महोदय  ने इसे समाज के लिये अभिशाप बताते हुए इस तरह के आयोजन मे भाग  न लेने को कहा. इस बैठक मे बरूना  मुखिया परमात्मा खरवार, वार्ड सदस्य राजू  खरवार , पंच  किस्मत खरवार, संजय खरवार , हरिकेश्वर खरवार , दिनेश खरवार , शिवरतन खरवार ,मुन्ना खरवार, रासबिहारी खरवार, पिंटू  खरवार, संतोष, जितेन्द्र एंव खरवार समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए.














No comments