Header Ads

Buxar Top News:बीज और शौचालय अनुदान मिला नहीं, निर्दोषों पर हुआ एफआईआर, राजद ने किया रबी महोत्सव का बहिष्कार ..


 जिले के केसठ़ प्रखंड मे बीज, शौचालय अनुदान, ग्रामीणों एवं पत्रकार पर एफआईआर को ले राजद कार्यकर्ताओं ने रबी महोत्सव के दौरान काला झंडा दिखा विरोध जताया.

- बीज और शौचालय निर्माण का अनुदान नही मिलने से हैं आक्रोशित.
- निर्दोष ग्रामीणों एवं पत्रकार के ख़िलाफ़ हुई प्राथमिकी वापस लेने की माँग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केसठ़ बी डी ओ के रवैये से आजिज होकर पच्चीस तारीख तक शौचालय के लाभुको को खाते मे पैसा नहीं डालने पर आज राजद कार्यकर्ताओ ने रवी महोत्सव के दौरान ही काला झंडा निकाला, राजद के पुर्व डुमराॅव बिधान सभा प्रत्याशी पप्पू यादव ने कहा की मुख्य मंत्री के प्रोग्राम को जानकर जिले के तमाम पदाधिकारी केसठ प्रखंड मे कैम्प कर युध स्तर पर घर घर शौचालय तो बनवा ही दिए| प्रोत्साहन राशि तो नही मिली लेकिन ईनाम मे हमारे ग्रामीण भोली-भाली जनता को आफत और फर्जी केस का तगमा जरूर मिल गया. क्या यही बी डी ओ साहिबा की ओर से शौचालय बनाने वाले ग्रामीणों को सौगात मे तोहफा मिला? क्या यही हमारी सुशासन बाबू की सरकार हैं? डुमराॅव विधानसभा क्षेत्र खासकर केसठ के ग्रामीणों को दुःख मे आँसू पोछते आया हूँ. हमारी आत्मा ग्रामीणों के दुःख व सुख मे निवास करती है. 

वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुमेश्वर यादव ने कहा कि पत्रकार व निर्दोष महिला सहित अन्य ग्रामीण जनता के उपर लगे मनगढन्त आरोप को वापस लेने, तानाशाह बीडीओ के विरुद्ध तत्काल एफ़आईआर करने , ग्रामीण जनता के विभिन्न योजनाओं के बकाया रकम का भुगतान अविलम्ब कराने, बीडीओ का कार्य शैली का जाॅच डीएम से कराने की मांग, प्रखंड कार्यालय मे कार्यरत सभी कर्मचारी, पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र मे अवास रखने के साथ अन्य मांगो को ले काला झंडा दिखा प्रखंड परिसर में विरोध किया. वही आन्दोलन में कार्यकर्ता बिनोद यदाव ,हरेराम यादव, निर्मल यादव, मदन प्रसाद (डीलर), रामसुल हक खाॅन, मंगरू कमकर, शुनाहला कुँवर, कमला देवी, धीरज कुमार दूबे, माधुरी देवी, हृदया पाल , भूलन दुबे सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. अंत मे कृषि पदाधिकारीयो के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और रबी महोत्सव कार्यक्रम अच्छे से सम्पन्न हुआ.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए केसठ से सोनू सिंह की रिपोर्ट














No comments