Header Ads

Buxar Top News: छठ को लेकर जिलाधिकारी संग आरक्षी अधीक्षक ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, कहा-लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त ..


जिलाधिकारी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया तथा स्पष्ट निर्देश दिया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


- छठ को लेकर की जा रही तैयारी.
- जिलाधिकारी ने नगर परिषद को दिए आवश्यक निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  खतरनाक गंगा घाटो पर सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगरपालिका के पदाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सोमेश्वर स्थान गंगा घाट से निरीक्षण कार्यक्रम शुरू कर सभी खतरनाक घाटो का जायजा लिया. तथा नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी को ऐसे घाटो को बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के साथ एसपी राकेश कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन मौजूद थे. जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि छठ व्रतियों को विशेष रूप से ध्यान देते हुए किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए युद्ध स्तर पर खतरनाक घाटो सहित विभिन्न गंगा घाटो पर सुरक्षा की जिम्मेवारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया. खतरनाक घाटों पर नावों के परिचालन पर रोक के अलावे आतिशबाजी को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. सुरक्षा बलों को भी इस कार्य में मुस्तैदी से लगाने का आदेश दिया गया है. आस-पास के पूजा कमिटियों को छठ व्रतियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने सहित विशेष चैकसी को आवश्यक बताया. गौरतलब हैं कि धार्मिक और पौराणिक महत्व के गंगा घाट के किनारे जिले के सीमावर्ती उतरप्रदेश समेत कई राज्यों से श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पहुंचकर छठ पूजा में भाग लेते है.














No comments