Header Ads

Buxar Top News: 48 वां श्री सिय-पिय मिलन महोत्सव सह श्री सीताराम महोत्सव हुआ शुरु, राममय हुई आध्यात्म की नगरी ..

48वाँ श्री सिय-पिय मिलन महोत्सव सह श्री सीताराम महोत्सव का गुरूवार को भक्तिमय माहौल में शुभारंभ हुआ.

- 16 से 24 तक हुआ है महाआयोजन.
- देश विदेश से आए हैं साधु-संत व श्रद्धालु.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 48वाँ श्री सिय-पिय मिलन महोत्सव सह श्री सीताराम महोत्सव का गुरूवार को भक्तिमय माहौल में शुभारंभ हुआ. नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में द्वाराचार्य श्री मलूक पीठाधीश्वर जगद्गुरू श्री राजेन्द्र दास जी महाराज, बसांव पीठाधीश्वर श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं श्री राजाराम शरण जी महाराज के द्वारा व्यासपीठ पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इससे पूर्व आश्रम में प्रातः से ही धार्मिक कार्यक्रम चलते रहे. प्रातः संकीर्तन मण्डली के द्वारा नव दिवसीय अष्टयाम श्री हरिनारायण संकीर्तन के साथ-साथ श्री रामचरितमानस का सामूहिक नवाह्न यज्ञ पाठ भी प्रारंभ हुआ. महोत्सव में गुरूवार से नव दिवसीय श्री भक्तमाल कार्यक्रम का शुभारंभ भी द्वाराचार्य श्री मलुक पीठाधीश्वर, जगत्गुरू श्री राजेन्द्र दास जी के श्रीमुख से शुरू हुआ. श्री राजेन्द्र दास जी महाराज ने कपिल भगवान एवं देवभूति माता के प्रसंग की सुंदर व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान का नाम लेना ही बैकुण्ठ धाम है.  जहां भी रहो सच्चे मन से भगवान को पुकारो वहीं आपको बैकुण्ठ धाम का अहसास हो जायेगा. महोत्सव में श्री जानकी शरण जी महाराज, वृंदावन के राशाचार्य श्री हरिवल्लभ जी, श्री अलबेरीशरण जी महाराज अयोध्या, श्री गिरधर शरण जी, श्री मदन मोहन दास जी, श्री विराट गुरू कुरूक्षेत्र, अयोध्या के श्री रघुवर जी, सदर अनुमण्डलाधिकारी गौतम कुमार, जगनारायण उपाध्याय, एनके, सत्यनारायण राय, दीपक यादव, सुनिल राय, झब्बू राय, नीतीश राय, प्रेम मिश्रा, राजेश सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
 














No comments