Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: पुलिस की रणनीति लाई रंग, बक्सर के व्यवसायी की हत्या में शामिल अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार ..


बक्सर जिले के बहुचर्चित व्यवसायी राजेश राय की हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा पांच अपराधियों को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। 

- 28 अक्टूबर को जहानाबाद जिले के एन एच 83 के करौना थाना क्षेत्र के पास हुई थी हत्या.
- पटना और छपरा के हैं अपराधी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/जहानाबाद: बक्सर जिले के बहुचर्चित व्यवसायी राजेश राय की हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा पांच अपराधियों को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से ग्यारह मोबाईल भी बरामद किए गए हैं। बहुचर्चित व्यवसायी की हत्या बीते 28 अक्टूबर को जहानाबाद जिले के एन एच 83 के करौना थाना क्षेत्र के पास इंडिगो 
लग्जरी गाड़ी में पटना से लौटते समय रास्ते में पांच अपराधियों ने कर दी थी। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल पांच अपराधियों को जहानाबाद की पुलिस ने दो देशी कट्टा,पांच जिन्दा कारतूस के साथ-साथ 11 मोबाईल के साथ दबोच लिया है। गिरफ्तार किये 
गये अपराधी पटना और छपरा जिले के बताये जाते है। अपराधियों ने मंहगी इंडिगो लग्जरी गाड़ी को लूटने की योजना पटना से योजना बनाई थी और सुनियोजित योजना के तहत जहानाबाद के पीपला मोड़ के समीप घटना को अंजाम दिया था। हालांकि जिस जगह व्यवसायी की हत्या 
की गयी, वह थाना से महज सौ गज की दूरी पर था। इन अपराधियों ने गाड़ी को लूटकर सुखदेव विगहा के ईंट भट्ठे के पास छोड़ दिया था पुलिस लगातार इन हत्यारों का पीछा कर रही थी। जिसके कारण भय से गाड़ी को छोड़ कर सभी अपराधी भाग निकले थे। जहानाबाद में गिरफ्तार किये गये अपराधियों में सूरजभान सिंह ,अमन कुमार ,रईस यादव ,चिन्टू कुमार तथा विक्की कुमार शामिल है। राजेश राय गया जिले में रहकर टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी चलाते थे। बदमाशों ने व्यवसायी पर पहले चाकू से वार किया। उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस हत्याकांड को लेकर एसपी मनीष कुमार ने दो टीम गठित की थी। एक तरब एसआईटी तो दूसरी तरफ जिला पुलिस की टीम काम कर रही थी। व्यवसायी मूल रूप से बक्सर जिले के सिमरी गांव के निवासी थे। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कितना शातिर था कि इसी के गाड़ी को भाड़ा पर पटना ले गया और पटना से लौटते समय गाड़ी लूटने को ले इसकी हत्या कर दी गयी।
 














No comments