Header Ads

Buxar Top News: गुलशने अदब, साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा आयोजित मुशायरे का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन, कहा-कौमी एकता की मिसाल है बक्सर ..

मंगलवार की शाम राष्ट्रीय स्तर के शायरों एवं कवियों के द्वारा ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

- पूरी रात नज़्मों से गुलज़ार रहा नया बाज़ार.
-विभिन्न हस्तियों ने की शिरकत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुलशने अदब, साबित खिदमत फाउंडेशन के तत्वाधान में नगर के नया बाजार स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार की शाम राष्ट्रीय स्तर के शायरों एवं कवियों के द्वारा ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान  शायरों एवं कवियों की बेहतरीन पेशकशों से पूरी रात गुलजार रही. इसके पूर्व निर्धारित समय अनुसार शाम 8:00 बजे जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं आरक्षी उपाधीक्षक राकेश कुमार, डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. वीके सिंह, लता श्रीवास्तव, जदयू नेता संजय सिंहडॉ.दिलशाद आलम एवं साबित खिदमत फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर प्रसिद्ध उद्घोषक एवं समाजसेवी साबित रोहतासवी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद वहां मौजूद जनमानस को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा की दशहरे के दौरान नया बाजार के मुस्लिम भाइयों ने कौमी एकता की जो मिसाल पेश की है वह अपने आप में बहुत बड़ी बात है उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने में सभी का जो योगदान था, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने जनता से अपील की कि भविष्य में भी ऐसे ही प्रेम व भाईचारा बनाए रखें.
दूसरी तरफ आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा की पर्व त्योहारों के दौरान बक्सर पूरे बिहार में सबसे शांतिपूर्ण जिला रहा. पूरे पर्व त्यौहार के दौरान एक भी प्राथमिकी जिले में कहीं भी दर्ज नहीं की गई. जिसके चलते वरीय  अधिकारियों द्वारा भी उन्हें शाबाशी दी गई. उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि प्रेम व सद्भाव से आपस में मिल जुल कर रहना है सच्ची नागरिकता है. 

कार्यक्रम में देश की जानी-मानी शायरा निकहत परवीन अमरोहा, विभा शुक्ला, शादाब आजमी आजमगढ़, हुक्कज इलाहाबादी, अहमद आजमी तथा निजाम बनारसी की नज्मों ने समा बांध दिया था. पूरी रात नया बाजार मोहल्ले में कौमी एकता की मिसाल स्वरूप आयोजित कार्यक्रम की गूंज सुनाई देती रही.


 इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे साबित रोहतासवी ने बताया की गुलशने अदब, साबित ख़िदमत फाउंडेशन द्वारा द्वारा हर वर्ष इस मुशायरे का आयोजन किया जाता है. जिसमें देश के जाने-माने फनकार हिस्सा लेते हैं. उन्होंने बताया के कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. आशुतोष वीके ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. वीके सिंह प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, समाज सेविका लता श्रीवास्तव, महताब अली, समेत नगर के तमाम समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों का सहयोग प्राप्त हुआ. 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद व्यक्तियों में जदयू नेता संजय सिंह डॉ. वीके सिंह, रेडक्रॉस के सचिव सह समाजसेवी डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, डॉ तनवीर फरीदी, प्रेस क्लब के प्रवक्ता चंद्रकांत निराला, जाप नेता डॉ. सत्येंद्र सिंह, डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनोज यादव, पूर्व चेयरमैन श्रीमती मीना सिंह, हामिद अंसारी, समेत विभिन्न सामाजिक हस्तियों ने शिरकत की.


 














No comments