Header Ads

Buxar Top News: मनुष्यता को प्रेम का संदेश देने पहुंचे अंतराष्ट्रीय वक्ता प्रेम रावत को सुनने जुटी भारी भीड़, देश तथा विदेश से भी आए लोग, जाम से जूझता रहा शहर ..

रविवार को राज विद्या केंद्र की ओर से आयोजित प्रवचन कार्यक्रम के दौरान शांतिदूत प्रेम रावत बक्सर पहुंचे थे.


- चौसा स्थित थर्मल पावर प्लांट परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जाना जीवन मे शांति लाने का मंत्र.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतरराष्ट्रीय वक्ता एवं शांति दूत के नाम से विश्व विख्यात प्रेम रावत महाराजी के प्रवचन में लोगों का जमावड़ा लग गया. बक्सर के चौसा स्थित थर्मल पावर प्लांट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने प्रवचन में प्रेम रावत ने कहा कि शांति मनुष्य की बुनियादी जरूरत है. अशांति से बचने के लिए संसार में शांति स्थापित करनी होगी. मनुष्य ने पूरे विश्व में मनुष्यों सहित अन्य जीव-जंतुओं को भी अशांत कर रखा है. मनुष्य यह भूल गया है कि श्वास का आना-जाना ही बनाने वाले की सबसे बड़ी कृपा है. विश्वभर में सब भगवान के नाम पर एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. इससे बचने के लिए जीवन में शांति लानी होगी.  


रविवार को राज विद्या केंद्र की ओर से आयोजित प्रवचन कार्यक्रम के दौरान शांतिदूत प्रेम रावत को सुनने के लिए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा समेत अनुमंडलाधिकारी तथा कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. बक्सर में प्रेम रावत के प्रवचन को सुनने के लिए राज्यभर के अलावे यूपी, दिल्ली, एमपी, हिमाचल तथा विदेशों से भी लोग पहुंचे थे.  सभी जगहों से श्रद्धालुओं को लाने के लिए बसों तथा विभिन्न साधनों की व्यवस्था की गई थी. प्रेम रावत को मलेशिया में एशिया पैसिफिक ब्रांड एसोसिएशन की ओर से लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

बक्सर में शांति दूत प्रेम रावत को सुनने के लिए आए लोगों की संख्या तकरीबन 15 लाख आंकी रही है.  इस दौरान आए वाहनों के कारण पूरा दिन शहर जाम से जूझता रहा. पुलिस चौकी से बाईपास के रास्ते तथा नहर किनारे के रास्तों पर आने जानेवाली सड़क तथा बाईपास में भारी जाम का नजारा देखने को मिला. लोग दिन भर जाम से परेशान रहे. हालांकि, चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था ने स्थिति को नियंत्रित रखा हुआ था.
 














No comments