Header Ads

Buxar Top News: नोटबन्दी के एक साल पूरा होने पर नोटों की पुण्य तिथि मना जताया विरोध ..

नोटबंदी के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमें नोटों की पुण्य तिथि भी मनाई गयी.

- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया कार्यक्रम.
- कहा प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नहीं आया है प्रधानमंत्री की मानसिकता में बदलाव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को आम आदमी पार्टी बक्सर कार्यालय की तरफ़ से नोटबंदी के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमें नोटों की पुण्य तिथि भी मनाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता राहुल मिश्रा और संजय राजभर ने की. आयोजन की जिम्मेदारी वंशीधर मिश्रा तथा नन्हक मिश्रा ने निभाई, जिसमे साथी कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की विफलता को नोटबंदी से जोड कर लोगो को बताया.

लोगो ने कष्टकारी पलों को याद कर मोदी सरकार की आलोचनाओ का ढेर लगा दिया. आम आदमी पार्टी  के कार्यकर्ताओं सहित राहगीर और आगंतुको ने भी दुख व्यक्त कर साथ रहने का भरोसा दिया. आज के कार्यक्रम मे वरिष्ठ नेता और सुमन समाजसेवी ने लोगो को नोटबंदी के प्रभावों को बताया तो वही जिलायक्ष राहुल राज ने जुमलेबाज की सरकार और नोटबंदी मे सैकड़ों लोगों का हत्यारा करार देते हुए केन्द्र सरदार को जम के लताड़ा.

 शुभम उपाध्याय ने प्रधानमंत्री को अयोग्य बताते हुए कहा की चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री भी हो जाए तो मानसिकता मे बदलाव नही आ सकता. देश पहले से ही संकट में था तभी प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का फरमान जारी कर दिया. वे तानाशाहों और हिटलर की तरह शासन करना चाहते हैं. शुभम ने बताया कि मोदी जान लें कि जब इंदिरा गांधी का शासन जनता उखाड़ के फेंक सकती है तो चाय वाले की क्या औकात है ! वहीं उस दौरान नेताओं ने 500 एवं 1000 के नोटों की तस्वीरों पर फूल-मालाओं के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रसाद वितरण किया. 

कार्यक्रम मे वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार, अरविंद मिश्रा,रविशंकर भारद्वाज, रविशंकर ठाकुर, शुभम उपाध्याय, राहुल राज, सुमन समाजसेवी, नन्हक मिश्रा, लाला मिश्रा, संतोष रातभर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
 














No comments