Header Ads

Buxar Top News: राज्यपाल के प्रथम आगमन पर प्रशासन के समक्ष के समक्ष होगी कई चुनौतियां, प्रशासनिक अधिकारी देर रात करते रहे तैयारियों की समीक्षा ..

शनिवार को बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज देव दीपावली महोत्सव में शामिल होने के लिए बक्सर आ रहे हैं .


- रतजगा कर कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा कर रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी.

- किला मैदान में बनकर तैयार है हैलीपैड, होगा गॉड ऑफ ऑनर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज देव दीपावली महोत्सव में शामिल होने के लिए बक्सर आ रहे हैं . उनके आगमन के लिए प्रशासन द्वारा देर रात तक विधि व्यवस्था का जायजा लिया जाता रहा. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एसपी राकेश कुमार समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी  तैयारियों में जुटे हुए हैं.  जिलाधिकारी आरक्षी अधीक्षक ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का जायजा लिया.

शनिवार को सर्वप्रथम बक्सर किला मैदान में 4 बजे राज्यपाल का हैलीकॉप्टर उतरेगा पहले राज्यपाल को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके बाद वह सदर अस्पताल में ओपीडी का उद्घाटन करेंगे. तत्पश्चात वे अतिथिगृह पहुंचेंगे.कुछ समय विश्राम करने के बाद 5:00 बजेे वे रामरेखा घाट पहुंचेंग, जहां स्मारिका के विमोचन करने के पश्चात देव दीपावली कार्यक्रम में शरीक होंगे. राज्यपाल बनने के बाद पहली बार बक्सर पहुंच रहे राज्यपाल गंगा आरती में शामिल होंगे.  कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली में सवा लाख दीये से गंगा घाट जगमग होगा.गंगा घाटों पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं. देव दीपावली कार्यक्रम की शुरूआत बिहार के राज्यपाल दीए जलाकर करेंगे और इसके बाद देर शाम मां गंगा की महाआरती की जायेगी. 


वहीं, कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के जुटने वाली भारी भीड़ एवं राज्यपाल के आगमन दोनों को लेकर प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

दूसरी तरफ 24 × 7 सिटी अस्पताल की जगह सिर्फ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन किए जाने से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है. संभव है कि कल के कार्यक्रम मैं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का विरोध भी किया जाए. ऐसे में प्रशासन के समक्ष विधि-व्यवस्थाओं को लेकर काफ़ी चुनौतियां होंगी.
 














No comments