Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में पत्थरबाज महिलाओं समेत 13 के विरुद्ध दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी अंचलाधिकारी पर किया था हमला ..

अंचलाधिकारी के बयान पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाए है.


- मुरार थाना क्षेत्र का मामला.
- महिलाओं ने भी की थी पत्थरबाजी 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  मंगलवार को मुरार दलित बस्ती में अतिक्रमण हटाने गए अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह पर दलित बस्ती के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसमें वह किसी तरह जान बचाकर भागे थे. मामले में अंचलाधिकारी के बयान पर तेरह नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिनमें चार महिलाएं भी शामिल है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह पुलिस बलों को साथ ले मुरार दलित बस्ती में बनाए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए गए थे, तभी दलित बस्ती की रहने वाली प्रमिला देवी, उषा देवी, आरती देवी, पुष्पा देवी, कन्हैया पासवान, हरि पासवान, सरल पासवान, समेत तेरह लोगों ने उनका विरोध करते हुए लाठी डंडे लेकर उन्हें दौड़ा दिया. वहीं महिलाएं भी ईंट-पत्थर चलाने लगी. बाद में अंचलाधिकारी के बयान पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.






No comments