Header Ads

Buxar Top News: स्वच्छता कप का हुआ आयोजन, जिग-जैग क्रिकेट क्लब 191 रनों से विजयी ..

स्वच्छता कप का शुभारंभ अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार द्वारा गेंद को बल्ले से हिट करके किया गया. 

- सदर अनुमंडलाधिकारी एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष ने किया उद्घाटन.
- कल विराट क्रिकेट क्लब तथा सेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच होगा मुकाबला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग स्वच्छता कप का शुभारंभ अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार द्वारा गेंद को बल्ले से हिट करके किया गया. जिसमें गेंदबाज की भूमिका में डॉ. आशुतोष कुमार सिंह (चेयरमैन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी) ने निभाई उद्घाटन मैच में जिग-जैग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 289 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसमें बासु मित्रा ने सर्वाधिक 86 रन, राहुल देव रंजन ने 76 रन, तथा कप्तान दीपक दूबे ने धुंआधार 43 रनों का योगदान दिया. गोस्वामी क्रिकेट क्लब की तरफ से सन्नी ने दो तथा राहुल चंदन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. 

इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए गोस्वामी क्रिकेट क्लब ने मात्र 98 नहीं बना पाई. जिसमें सन्नी ने 24 रन, तथा चंदन ने 13 रनों का योगदान दिया. शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई जा आंकड़ा पार न कर सका. जिग जैग क्रिकेट क्लब की तरफ से अश्विनी शर्मा ने तीन, रमाकांत एवं अमित ने दो-दो, राहुल बासु तथा दीपक एक-एक विकेट प्राप्त किया. इस प्रकार जिग-जैग ने 191 रन से मैच जीत लिया जिग-जैग के बासु मित्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

 आज के आयोजन में मुख्य रुप से  नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, रेडक्रॉस की तरफ से डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. शशांक शेखर, डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, प्रमोद मिश्रा (क्रीडा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति) धनंजय मिश्रा, सुरेश अग्रवाल, नियामतुल्लाह फरीदी, पप्पू चौबे, प्रकाश पांडेय मनोज अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे. आज के अंपायर निरंजन कुमार तथा फरह अंसारी थे. जबकि स्कोरर के रूप में आफताब आलम मौजूद थे. कल का मैच विराट क्रिकेट क्लब एवं सेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा. उक्त जानकारी दुर्गा वर्मा (सचिव) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.






No comments