Buxar Top News: वीडियो: पुलिस कप्तान की पैनी नजर से नहीं बच पा रहे शराब तस्कर, फिर पकड़ाई शराब से भरी लग्जरी गाड़ी, दो दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई ..
माना जा रहा है कि यह खेप नए साल के जश्न में खपाने के लिए क्षेत्र में लाई जा रही थी.
- 466 लीटर विदेशी शराब की हुई बरामदगी.
- पुलिस को चकमा देकर तस्कर हुआ फरार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के समीप बीती रात पुलिस की कार्यवाही में एक लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई. हालांकि, तस्कर इस बार भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मामले में एएसपी शैशव यादव ने औद्योगिक थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की बीती रात पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी, उत्तर प्रदेश से शराब की एक बड़ी खेप लेकर तस्कर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने गंगा पुल के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरु किया. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार की तरफ एक जायलो गाड़ी तेजी से आती हुई दिखाई दी.इसे रोकने का प्रयास किया तो वह चुरामनपुर की तरफ भाग निकला. दूसरी तरफ औद्योगिक थाना पुलिस भी सक्रिय थी जिसने चुरामनपुर के पास घेराबंदी वाहन को पकड़ लिया. हालांकि, घने कुहरे का फ़ायदा उठाकर चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो वाहन से 54 कार्टूनों में भरे हुए 2592 बोतल विदेशी शराब(बॉम्बे स्पेशल, 200एम एल) की बरामदगी की. बरामद जाइलो गाड़ी की निबंधन संख्या UP 14 CT 8901 के आधार पर उसके मालिक की तलाश कर तस्करी के धंधे में शामिल तस्करों का भंडाफोड़ किया जाएगा.
बताते चलें कि दो दिन में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में शराब बरामदगी की यह तीसरी घटना है कल भी दो कारों में भरकर तस्करी के लिए लाए जा रहे. विदेशी शराब की बरामदगी पुलिस ने की थी. माना जा रहा है कि यह खेप नए साल के जश्न में खपाने के लिए क्षेत्र में लाई जा रही थी.
देखें वीडियो:
Post a Comment