Header Ads

Buxar Top News: एएनएम पर हुए लाठीचार्ज को लेकर 28 को होगा प्रदर्शन ..

एएनएम की परमानेंट बहाली किया जाय एवं अविलंब रिजल्ट निकाला जाए.

- बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित होगा कार्यक्रम.
- जेल में बंद एनएम की मुक्ति और एफआईआर वापसी हैं प्रमुख माँगें.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ 28 दिसंबर को सिविल सर्जन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा. इसका निर्णय पटना में एएनएम पर लाठीचार्ज एवं अरेस्टिंग कर जेल भेजने को लेकर की गई कार्रवाई के विरुद्ध लिया गया है.  इसको लेकर बक्सर जिला के तमाम स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले को सिविल सर्जन कार्यालय बक्सर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है. एएनएम जो की जेल में बंद हैं, उन्हें अविलंब जेल से मुक्त किया जाए एवं उनपर से एफआईआर वापस लिया जाए. इस मांग को लेकर जिला मंत्री अनंत कुमार सिंह ने 28 दिसंबर को सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचने का आह्वान किया है. जिससे कि एएनएम की परमानेंट बहाली किया जाय एवं अविलंब रिजल्ट निकाला जाए.






No comments