Buxar Top News: जाने माने शिक्षाविद,समाजसेवी और गांधीवादी विचारक प्रो विनय कंठ की याद में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा ..
प्रो कंठ देश मे वंचित बच्चों के हित में चलाए जा रहे शिक्षा आंदोलन के अग्रणी सिपाही थे.
- दिल्ली में इलाज़ के दौरान हुआ दुःखद निधन.
- सच्चे गांधीवादी विचारक थे स्व. विनय कंठ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आसा-पर्यावरण सुरक्षा ,बिहार और प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय ,जलालपुर में देश के जाने माने शिक्षा विद,समाजसेवी और गांधीवादी विचारक प्रो विनय कंठ की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. 66 वर्षीय प्रो विनय कंठ का निधन सोमवार को दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आसा-पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक सह संकुल समन्वयक विपिन कुमार ने कहा कि प्रो कंठ एक सच्चे गांधी वादी थे वे कहते थे कि यदि भारत को समझना है तो गांधी को पढ़ना होगा, गांधी के विचारों पर बढ़ कर ही देश की समस्याओं का समाधान हो सकता हैप्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रखंड उपाध्यक्ष राकेश रंजन पाठक ने कहा कि प्रो कंठ देश मे वंचित बच्चों के हित में चलाए जा रहे शिक्षा आंदोलन के अग्रणी सिपाही थे. श्रद्धांजलि सभा मे प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव हरेंद्र कुमार ,प्रधानाध्यापक रमाकान्त राम,आसा-पर्यावरण सुरक्षा के सदस्य सह शिक्षक अश्वनी कुमार लाल, रमेश चंद, रामस्नेही चौधरी, शशिकान्त पासवान, बसंत कुमार,शालिग्राम पाल,संतोष कुमार ,अखंडानंद सिंह, अनिल कुमार सिंह,रीता श्यामलाल,हरेंद्र ,राकेश सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.
अंत मे उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर प्रो. कंठ की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.
Post a Comment