Header Ads

Buxar Top News: आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए क़ानून को हाथ में लेने वाले 22 नामजद समेत 40 के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी, गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत ..

सड़क जाम कर यातायात को बाधा पहुंचाना अपने आप में अपराध है. जिससे आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. 
  • 22 को नामजद करने के साथ ही लगभग 40 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला.
  • विधि व्यवस्था भंग करने के साथ ही यातायात में बाधा पहुंचाने के आरोप में दर्ज हुई प्राथमिकी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कानून को हाथ में लेना नेताओं को महंगा पड़ गया. ऑटो चालकों द्वारा अपने नेताओं पर हमला करने के खिलाफ शुक्रवार को नगर थानाक्षेत्र के सिंडिकेट पर खरवार समाज द्वारा कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया गया था. जिससे पुलिस के समक्ष विधि व्यवस्था कायम रखने की समस्या उत्पन्न हो गई थी. इस मामले में विधि व्यवस्था भंग करने के साथ ही यातायात में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.

इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि मामले में राहुल खरवार, प्रीतम खरवार, मुन्ना खरवार, रविशंकर खरवार, लक्ष्मण खरवार, सोनू खरवार, सुधीर खरवार, चन्दन खरवार, संतोष, कमलेश, अजय, हरिकेश्वर, विजय, आलोक, दुर्गा, संजय राजा बाबू, अनिकेत परमात्मा, राजेश अलोक खरवार समेत 22 को नामजद करने के साथ ही लगभग 40 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सड़क जाम कर यातायात को बाधा पहुंचाना अपने आप में अपराध है. जिससे आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बताते चलें  कि गुरुवार की शाम ऑटो चालकों ने खरवार महासभा के प्रदेश तथा जिलाध्यक्ष से जमकर मारपीट की थी. जिसको ले प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही किए जाने को ले महासभा के सदस्यों ने सड़क जाम करते हुए दोषी ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी हैं.






No comments