Header Ads

Buxar Top News: मुख्यमंत्री ने भिजवाया संदेशा, परिवार सहित दी मारने की धमकी, मामला पहुंचा थाने, गरमाई बक्सर की राजनीति ...

मुख्यमंत्री ने कई बार पहले भी उनसे विरोध को खत्म करने की बात कही है. 

- नगर थाने में दिया गया है प्राथमिकी दर्ज करने आवेदन.
- सीएमओ के कर्मी ने फोन पर दी थी मुख्यमंत्री से सुलह करने की सलाह.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:वयोवृद्ध समाजवादी नेता सह लोक चेतना मंच बिहार के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने नगर थाने में एक तहरीर देकर बक्सर की राजनीति को गर्मा दिया है. थाने में दी अपनी तहरीर में उन्होंने बताया है कि रविवार की शाम जब वे नगर थाना क्षेत्र में अरविंद कुमार सिंह नामक व्यक्ति के यहां तिलकोत्सव में भाग लेने आए हुए थे तभी उनके सचल दूरभाष संख्या 98 019 63379 पर 94710 0 1761 से एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को सीएमओ कार्यालय का अधिकारी वीरेंद्र जी बताते हुए कहा की, वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ चल रहे अपने अभियानों पर विराम लगाते हुए उन से मिलकर सुलह कर ले. फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात करवा देगा. जिससे कि उनका मनोरथ पूर्ण हो जाएगा. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन को परिवार समेत जान से मार दिया जाएगा. यह कहते हुए फोन काट दिया. 

इस घटना के बाद भयाक्रांत मिथिलेश कुमार सिंह ने मामले में नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है. श्री सिंह ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वह भी पिछले 30 वर्षों से भी अधिक समय से व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. जयप्रकाश आंदोलन में सहभागी रहे हैं. उनकी नीतियों तथा कृत्यों के सदैव विरोधी रहे हैं. अक्सर वह उनके विरोध में खड़े रहते हैं. मुख्यमंत्री ने कई बार पहले भी उनसे विरोध को खत्म करने की बात कही है. लेकिन, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह कभी भी गलत का समर्थन नहीं करेंगे चाहे उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना धोना पड़े.

मामले में नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है.






No comments