Header Ads

Buxar Top News: देश के लिए आगे आया नया खून, एनसीसी कैडेटों ने किया रक्तदान ..



रक्तदान महादान है इससे किसी को जीवन मिल सकता है.

 - रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,.
- एनसीसी कैडेटों ने की सहभागिता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेडक्रॉस के रक्त अधिकोष में एनसीसी कैडेटों के द्वारा रक्तदान किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, वॉइस चेयरमैन डॉ.शशांक शेखर, एवं सेक्रेटरी डॉ.श्रवण कुमार तिवारी और एनसीसी के कमांडेंट ने कैडेट्स की हौसला अफजाई की.
इस दौरान रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इससे किसी को जीवन मिल सकता है. साथ ही नियमित रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ एवं निरोगी रहता है, जिससे कि किसी भी प्रकार की बीमारियों का आक्रमण शरीर पर नहीं हो सकता है. उन्होंने रक्तदान के लिए सभी कैडेट्स का धन्यवाद देते हुए कहा कि युवाओं का खून सदैव देश के लिए काम आया है.आज भी वही नजारा देखने को मिल रहा है.






No comments