Header Ads

Buxar Top News: गांव में पकड़े जाएंगे अवैध शराब कारोबारी तो चौकीदार जाएंगे जेल ..

कारोबारी के साथ साथ चौकीदार को भी शराबबन्दी अधिनियम कानून का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

- छापेमारी के लिए गठित की गयी तीन टीमें
अल्फा - बीटा -डेल्टा.
- शराब तस्करी के रास्तों पर रहेगी पैनी नज़र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सिमरी थाना क्षेत्र के पंचायतों, गांव, कस्बों में अवैध शराब के कारोबारी शराब के साथ गिरफ्तार किए गए तो कारोबारी के साथ साथ चौकीदार को भी शराबबन्दी अधिनियम कानून का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

इस बाबत अंचलाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया की समाहरणालय की गोपनीय शाखा से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार मद्य निषेध नीति को प्रभावी ढंग से लागू किये जाने को लेकर अब अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकाने तथा चुपके - चोरी उत्तर प्रदेश से बिहार के आने -जाने वाले रास्ते चिन्हित किये गए है. जहाँ चेक- पोस्ट बनाया जाएगा और तीन टीमें गठित की गयी हैं -  . A (अल्फा) B -(बीटा) C -(डेल्टा) अल्फा टीम में उत्पाद अधीक्षक, एक  उत्पाद अवर निरीक्षक, पाँच सैप जवान. वहीं B-(बीटा) एक अवर निरीक्षक, एक सहायक अवर निरीक्षक, तथा पाँच सैप जवान C -(डेल्टा) एक अवर निरीक्षक एक सहायक अवर निरीक्षक के साथ पाँच सैप जवान तैनात रहेंगे. क्षेत्र के पंचायतो,गांव,कस्बो में शराब के साथ अवैध शराब कारोबारी पकड़े गए तो चौकीदार - दफादार की जवाबदेही होंगे और शराब बंदी नियम कानून के अनुसार चौकीदार या दफादार पर भी उचित कानूनी कार्यवाई कर जेल भेजा जाएगा.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदर लाल की रिपोर्ट






1 comment:

  1. Aisa hai to rajdhani me sharab pakda jaye to chief minister ko bhi to jel jana chahiye

    ReplyDelete