Buxar Top News .. इस वेबसाइट पर बालू का ऑनलाइन ऑर्डर शुरु, ढाई से तीन गुणा बढ़ गयी हैं कीमतें ..
खनन विभाग द्वारा बालू के लिए ऑनलाइन ऑर्डर शुक्रवार से शुरू हो गया है.
कैमूर से बालू का ऑर्डर देने पर यह है दर |
- एक हफ़्ते में घर तक बालू पहुंचाने का दावा.
- कीमतों में भारी वृद्धि, पटना से 6831 रुपए ट्रैक्टर ट्राली तो कैमूर से 4275 रुपए.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खनन विभाग द्वारा बालू के लिए ऑनलाइन ऑर्डर शुक्रवार से शुरू हो गया है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आधार नंबर अनिवार्य है. वहीं व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है. एक आधार कार्ड से एक माह में अधिकतम 500 सीएफटी (क्यूबिक फीट) यानी पाँच ट्रैक्टर से अधिक बालू नहीं मिलेगा. वहीं, एक माह में एक आधार नंबर से 250 सीएफटी पत्थर की खरीद कर सकेंगे. बालू और गिट्टी का थोक और खुदरा व्यापार बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है. ऑनलाइन या फोन पर कॉल कर बालू का आॅर्डर देने के बाद मोबाइल पर इसका एसएमएस मिलेगा. ऑनलाइन आॅर्डर करने के बाद इसकी रसीद भी चाहे तो प्रिंट कर रख सकते हैं. 7 से 10 दिनों के अंदर घर पर बालू पहुंचाया जाएगा. उपभोक्ताओं को इसका पैसा डिलिवरी के बाद देना होगा.
पटना से आने वाला बालू(एक ट्रॉली/100CFT) |
पटना जिले से आने वाला बालू (प्रति ट्रॉली) |
विभागीय वेबसाइट www.mines.bih.nic.in परआॅर्डर दे सकते हैं.
इसके अतिरिक्त आप जिले के खुदरा लाइसेंस धारकों से संपर्क कर सकते हैं.
...तो करें शिकायत : बिलसे अधिक राशि मांगी जाती है तो उसकी शिकायत 0612-2215350,2215351 पर कर सकते हैं.
बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0612-2215266पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन कर भी आॅर्डर दे सकते हैं.
www.mines.bih.nic.in पर जाकर तीन चरणों में डिटेल्स देना होगा।
डिलिवरी एड्रेस
जहां बालू चाहिए उसका पता, लैंडमार्क, जिस जिले में बालू चाहिए उसका पिन कोड, वैकल्पिक नंबर
कस्टमर डिटेल्स
बालू या पत्थर खरीदने का उद्देश्य, व्यक्ति या एजेंसी का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ई-मेल आईडी.
आर्डर डिटेल्स
बालू या पत्थर चाहिए, किस जिले का बालू या पत्थर चाहिए, किस वाहन से बालू या पत्थर की डिलिवरी चाहिए, वाहनों की संख्या. यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
यह है कीमत
हमने पटना जिले से पीला बालू के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली बालू का आर्डर किया तो यह आर्डर 6831 का हुआ. मतलब आपको पटना जिले का बालू 6831 रुपए प्रति ट्रॉली मिलेगा. वहीं कैमूर जिले से इतनी ही मात्रा में बालू का ऑर्डर करने पर 4275 रुपए बताया गया. ऐसे में पुरानी कीमतों पर अगर गौर किया जाए तो यह देखा जा रहा है कि कीमतों में ढाई से तीन गुना तक इजाफा हो गया है जहाँ पहले 1600 से 2000 तक प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली बालू था वहीं अब हुआ भारी इजाफ़ा ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ने वाला है.
Post a Comment